9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोमवार को मनाई जाएगी ईद उल फितर

पवित्र माह रमजान : रोजा रखने के साथ चला इबादत का दौर

less than 1 minute read
Google source verification
सोमवार को मनाई जाएगी ईद उल फितर

सोमवार को मनाई जाएगी ईद उल फितर


छिंदवाड़ा / मुकद्दस महीने रमजान के 30 दिन के बाद आने वाली ईद उल फितर सोमवार को मनाई जाएगी। शनिवार को चांद नहीं दिखा इसलिए अब रविवार को आखिरी रोजा होगा और सोमवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी।
शनिवार को शांति समिति की बैठक में ईद सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर निर्णय लिया गया। साथ में यह भी तय किया गया कि ईद की नमाज सभी अपने-अपने घरों में ही सुबह आठ से 10.30 बजे के बीच अदा करेंगे। अंजुमन कमेटी के सदर निशाउद्दीन खान ने अंजुमन के दफ्तर में शहर की सभी मस्जिदों के पेश इमाम की एक बैठक भी ली। बैठक में भी सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि सभी अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करेंगे। सदर निसादउद्दीन खान रूमी पटेल ने सभी को ईद की मुबारकबाद भी दी।

रविवार को बाजार में रही चहल-पहल

ईद के पहले शहर में बाजार खुला है। मुख्य बाजार क्षेत्रों में कपड़े, जूते चप्पल, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री और अन्य सामानों की दुकानें सज गईं हैं। शहर कि लोग ईद के मौके पर खरीदारी करने के लिए शनिवार-रविवार को बाजार में पहुंचे। शाम के समय अधिक चलह-पहल देखी गई।