
सोमवार को मनाई जाएगी ईद उल फितर
छिंदवाड़ा / मुकद्दस महीने रमजान के 30 दिन के बाद आने वाली ईद उल फितर सोमवार को मनाई जाएगी। शनिवार को चांद नहीं दिखा इसलिए अब रविवार को आखिरी रोजा होगा और सोमवार को ईद की नमाज अदा की जाएगी।
शनिवार को शांति समिति की बैठक में ईद सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर निर्णय लिया गया। साथ में यह भी तय किया गया कि ईद की नमाज सभी अपने-अपने घरों में ही सुबह आठ से 10.30 बजे के बीच अदा करेंगे। अंजुमन कमेटी के सदर निशाउद्दीन खान ने अंजुमन के दफ्तर में शहर की सभी मस्जिदों के पेश इमाम की एक बैठक भी ली। बैठक में भी सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि सभी अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करेंगे। सदर निसादउद्दीन खान रूमी पटेल ने सभी को ईद की मुबारकबाद भी दी।
रविवार को बाजार में रही चहल-पहल
ईद के पहले शहर में बाजार खुला है। मुख्य बाजार क्षेत्रों में कपड़े, जूते चप्पल, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री और अन्य सामानों की दुकानें सज गईं हैं। शहर कि लोग ईद के मौके पर खरीदारी करने के लिए शनिवार-रविवार को बाजार में पहुंचे। शाम के समय अधिक चलह-पहल देखी गई।
Published on:
24 May 2020 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
