20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

Video: पेंशन के लिए भटक रहा बुजुर्ग दम्पती

कई बार काट चुके हैं कार्यालय के चक्कर

Google source verification

छिंदवाड़ा। उमरेठ के पास ग्राम बीजकवाड़ा के रहने वाले कारेलाल उइके 81 और उनकी पत्नी अनंदी उइके 73 साल की हो गई हैं। उनकी आयु के बुजुर्ग को पेंशन की पात्रता है, लेकिन उन्हें पंचायत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं दी है। कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत कर चुके हैं। वे कहते हैं कि एक तो खाद्य पदार्थों के दामों में बेहिसाब महंगाई, उस पर पेंशन नहीं मिल रही है। सौंसर के सावनेर से आई बुजुर्ग फूलवती का कहना पड़ा कि 600 रुपए पेंशन के कम पड़ते हैं। इससे गुजारा नहीं होता तो मध्याह्न भोजन में रसोइए का काम करती हैं।