
Encroachments removed from Nagpur-Chhindwara Highway
छिंदवाड़ा/सौंसर. नगर पालिका, राजस्व एवं पुलिस अमले ने लगातार तीसरे दिन मंगलवार को अतिक्रमण हटाए। मंगलवार सुबह बस स्टैंड परिसर से नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग की ओर के सभी अवैध कब्जे ध्वस्त कर दिए। साथ ही नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण किए बैठे व्यवसायियों को तत्काल हटने के लिए कहा गया।नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग के दोनों ओर एनएच की टीम अतिक्रमणों को चिह्नित किया। दुकानदारों से शेड व अवैध कब्जे हटाने की चेतावनी दी। मंगलवार को बस स्टैंड से लेकर न्यायालय के सामने, छत्रपति शिवाजी चौक, एसबीआई के सामने से एलआईसी से होते हुए तहसील परिसर वाली लाइन के अतिक्रमण हटा दिए गए। अतिक्रमण हटाने से सैकड़ों छोटे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सौंसर नगर में फु टपाथ पर बैठ कर दुकान चलाने वालों का कहना है कि वैकल्पिक जगह भी नहीं मिली है। अतिक्रमण हटाने के दौरान नायब तहसीलदार भावना मलगाम, नगर पालिका सीएमओ मौसम पालेवार, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह बघेल, नगर पालिका राजस्व निरीक्षक रमन बागडे, ओमकार जानभोर, सहित अमला मौजूद रहा।
Published on:
13 Mar 2024 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
