वेस्टइंडीज की ओर से सैमुअल्स नाबाद ने 85 रन बनाए। आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। ब्रैथवेट ने लगातार चार छक्के मारकर टीम को जीत दिला दी। संयोग की बात ये रही कि आज ही खेले गए महिलाओं का फाइनल भी वेस्टइंडीज ने जीता । इस साल अंडर 19 का वर्ल्ड भी वेस्टइंडीज की टीम ने जीता है।