छिंदवाड़ा . राज्य शिक्षा केंद्र ने जिले सहित प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों की शुरुआत शिक्षण सत्र 2015-16 से की तथा इन स्कूलों में छात्रों को पढ़ाने के लिए प्राथमिक में एक और माध्यमिक में दो शिक्षक का चयन युक्तियुक्तकरण से किया था। वहीं पहली बार इन स्कूलों में अध्ययनरत छात्र सत्र 2016-17 में कक्षा पदोन्नत कर दूसरी एवं छठवीं में पहुंच चुके हैं।
जबकि इसी सत्र में नए विद्यार्थियों ने भी प्रवेश लिया है। शिक्षकों पर अतिरिक्त बोझ न बढ़े, इस उद्देश्य से शासन ने दोनों ही स्कूलों में एक-एक अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए थे। सहायक समन्वयक एमपी चौरिया ने बताया कि अब तक शासन से नियुक्ति के मामले में कोई गाइड लाइन जारी नहीं है। इस वजह से अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है।
अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय खोलने का उद्देश्य
राज्य शिक्षा केन्द्र की इस योजना का उद्देश्य था कि बच्चे समय के साथ चलते हुए अंग्रेजी भाषा में भी पारंगत हों। शासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या का घटना भी अंग्रेजी माध्यम से स्कूल खोलने का कारण रही।