22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़ रहे हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग, बुल राइड का उठा रहे आनंद

तामिया एडवेंचर फेस्ट में पर्यटकों का लग रहा तांता

less than 1 minute read
Google source verification

छिंदवाड़ा के पातालकोट की शांत वादियों में इस समय हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग समेत अन्य एडवेंचर्स की धूम मच गई है। यहां पर्यटकों का तांता लगा रहा। रातेड़ प्वाइंट पर हॉट एयर बैलून उड़ते रहे तो वहीं लोगों ने पैरासेलिंग-बुल राइड का आनंद उठाया। नव वर्ष 2025 के आगमन से पहले ही प्रशासन ने तामिया के रातेड़ बेस कैंप में तामिया एडवेंचर फेस्ट की शुरुआत करा दी है।

पातालकोट पूरी देश-विदेश में अपनी 1700 सौ फीट नीचे बसे भारिया आदिवासियों की संस्कृति, भाषा और जीवनशैली के लिए प्रसिद्ध है। यहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग पर्यटन करने आते हैं। इस आयोजन में इस समय रोमांचक गतिविधियों जैसे हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग, जिपलाइन, एटीवी बाइक, रॉक क्लाइंबिंग, बर्मा ब्रिज, स्टार गेजिंग, कमांडो नेट, राइफल शूटिंग, बंजी इंजेक्शन, बंजी पैड और बुल राइड आकर्षण का केन्द्र हैं। इस आयोजन में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे है।

दूसरे दिन शाम को पर्यटकों ने मौसम में धुंध होना भी बताया। फिलहाल इसका आयोजन 2 जनवरी तक किया गया है। बता दें कि पातालकोट में इस आयोजन की शुरुआत सबसे पहले वर्ष 2009 में तत्कालीन कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव ने की थी। वर्ष 2017 में अंतिम बार कलेक्टर रहे जेके जैन ने इस आयोजन को कराया। उसके बाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के समय इसका आयोजन शुरू किया गया है।