16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा में महिला CMO के घर EOW की रेड, हिरासत में दिशा डेहरिया

EOW raid in Chhindwara : गुरुवार सुबह करीब 5 बजे छिंदवाड़ा जिले में सीएमओ दिशा डेहरिया के आवास पर EOW की टीम ने रेड मारी है। टीम उनके घर आय से अधिक संपत्ति संबंधित दस्तावेज़ खंगाल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
EOW raid in Chhindwara

EOW raid in Chhindwara

EOW Raid : मध्यप्रदेश में लगातार ईओडब्लू की टीम छापेमार कार्रवाई कर रही है। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे छिंदवाड़ा जिले में सीएमओ दिशा डेहरिया के आवास पर टीम ने रेड मारी है। रेड में जबलपुर की टीम शामिल है। टीम उनके घर आय से अधिक संपत्ति संबंधित दस्तावेज़ खंगाल रही है। CMO दिशा डेहरिया को टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दिशा डेहरिया छिंदवाड़ा के अलावा बालाघाट जिले के वारासिवनी नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी भी है।

ये भी पढें - आज बंद रहेंगे हजारों स्कूल, इस वजह से हुई छुट्टी

बता दें कि बालाघाट जिले के वारासिवनी नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी दिशा डेहरिया के ऊपर आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW की टीम ने उनके छिंदवाड़ा स्थित आवास पर रेड की। रेड में जबलपुर की टीम शामिल है। टीम उनके घर आय से अधिक संपत्ति संबंधित दस्तावेज़ खंगाल रही है। टीम ने सिवनी से दिशा को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। टीम ने पूछताछ के बाद प्रकरण का खुलासा करने की बात कही है ।

शिकायत के बाद रेड

उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ती की शिकायत की बात की जा रही है। पूर्व में वह छिंदवाड़ा के चांद और हर्रई नगर परिषद में सीएमओ के पद पर रह चुकी है।

छापेमारी में मिले ये दस्तावेज

  • बैंक पासबुक पर लेन-देन की जानकारी
  • बड़ी मात्रा में नकदी
  • सोने-चांदी के जेवरात
  • भूमि और संपत्ति के दस्तावेज
  • महंगे वाहन और अन्य संपत्ति