20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम से पहले ही युवक ने कर दिया रावण दहन

चांदामेटा के पंकज स्टेडियम में निर्धारित कार्यक्रम से पहले ही एक एक युवक ने राकेट दाग कर रावण दहन कर दिया । जबकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीराम बने कलाकार द्वारा अग्निबाण चलाकर रावण दहन किया जाना था। इससे एकबारगी तनाव की स्थिति बन गयी। हांलाकि एसडीएम, एसडीओपी सहित पुलिस बल ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत किया। युवक की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उसकी पहचान कर ली गई। बरकुही निवासी यह युवक एक हिंदूवादी संगठन का पदाधिकारी बताया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
ravan

Even before Ram, the young man burnt Ravana

छिन्दवाड़ा/ परासिया.चांदामेटा के पंकज स्टेडियम में निर्धारित कार्यक्रम से पहले ही एक एक युवक ने राकेट दाग कर रावण दहन कर दिया । जबकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीराम बने कलाकार द्वारा अग्निबाण चलाकर रावण दहन किया जाना था। इससे एकबारगी तनाव की स्थिति बन गयी। हांलाकि एसडीएम, एसडीओपी सहित पुलिस बल ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत किया। युवक की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उसकी पहचान कर ली गई। बरकुही निवासी यह युवक एक हिंदूवादी संगठन का पदाधिकारी बताया जा रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि नामजद शिकायत मिली है । पुलिस मामले की जांच कर रही है। चांदामेटा में भव्य आतिशबाजी के साथ क्षेत्र के सबसे बड़े 51 फीट ऊंचे लंकेश का दहन किया गया। इस अवसर पर विधायक सोहन वाल्मीकि ,दशहरा उत्सव समिति के सदस्य उपस्थित रहे। रंगरेज कला संस्कार उज्जैन के कलाकारों ने रामकथा के विविध प्रसंगों का मंचन किया।