छिंदवाड़ा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की परासिया में भाजपा की सत्ता और सरकारी धन के उपयोग करने के आरोप का केंद्रीय ग्रामीण विकास व इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने चौंकाने वाला जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ये कोई नई बात नहीं है। हर राजनीतिक दल सत्ता और धन का उपयोग करता है। भाजपा जनहितैषी काम लोकार्पण-भूमिपूजन और सत्ता के आनेवाले व्यक्तियों में इसका उपयोग कर रही है।