
छिंदवाड़ा/ कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से संस्थागत क्वॉरंटीन या कोविड पॉजिटिव परीक्षार्थी फिलहाल आयोजित हो रही वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं होगा तथा ऐसे परीक्षार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल पृथक से विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। साथ ही कार्यक्रम भी जारी करेगा। इस संदर्भ में माशिमं ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर विभिन्न विवादों को विराम दिया है।
संस्थागत क्वॉरंटीन परीक्षार्थी को नहीं देनी होगी परीक्षा
माशिमं सचिव के निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित छात्र जो कि उपचार के बाद स्वस्थ हो गए है, पर उनकी क्वॉंरटीन अवधि पूर्ण नहीं हुई है। ऐसे छात्र जो स्वयं क्वॉंरंटीन है अथवा उनके परिवार का कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव होने से क्वॉंरंटीन है या सम्बंधित छात्र परिवार के क्वॉरंटीन है, उन परीक्षार्थियों को 9 जून से प्रारंभ होने वाली परीक्षा में शामिल नहीं होना है। ऐसे छात्रों के लिए माशिमं अलग से विशेष परीक्षा आयोजित करेगा।
इतना ही नहीं विशेष परीक्षा में शामिल होकर कोई छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण घोषित होता है, तो उसे पूरक परीक्षा की भी पात्रता रहेगी। दृष्टिहीन, मूक बधिर परीक्षार्थियों को भी स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत उक्त सुविधाएं दी जाएगी। हालांकि कोरोना पॉजिटिव या क्वॉरंटीन छात्र को विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए स्वयं अथवा परिवार के सदस्य का डिस्चार्ज सर्टिफिकेट या क्वॉंरंटीन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा।
विभाग के पास नहीं डाटा -
जिले में कितने परीक्षार्थी या उनके परिवार के सदस्य होम, संस्थागत क्वॉरंटीन में है अथवा कितने विद्यार्थी कोविड संक्रमण से प्रभावित है। इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी के पास नहीं है। मामले में डीइओ अरविंद चौरगड़े ने बताया कि उक्त जानकारी प्राचार्यों द्वारा 8 जून तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे, पर फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पाए है। 9 जून को होने वाली परीक्षा में जो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहेगा, उसके आधार पर सूची तैयार की जाएगी।
Published on:
09 Jun 2020 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
