20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आठवीं कक्षा के बच्चों का परीक्षा केंद्र २0 किमी दूर

25 मार्च से शुरू होने वाली कक्षा आठवीं की परीक्षा को लेकर नई परेशानी खड़ी हो गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम छाबड़ा के लगभग दो दर्जन आदिवासी परीक्षार्थियों को उनके समीपस्थ ग्राम उमराड़ी का परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं करते हुए 20 किमी दूर ग्राम खमराकला में परीक्षा देने को निर्देशित किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Board Exam -  स्टूडेंट्स को रखना होगा इनका ध्यान,नहीं तो हो जाएंगे परीक्षा से बाहर

Rajasthan Board Exam - स्टूडेंट्स को रखना होगा इनका ध्यान,नहीं तो हो जाएंगे परीक्षा से बाहर

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव. 25 मार्च से शुरू होने वाली कक्षा आठवीं की परीक्षा को लेकर नई परेशानी खड़ी हो गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम छाबड़ा के लगभग दो दर्जन आदिवासी परीक्षार्थियों को उनके समीपस्थ ग्राम उमराड़ी का परीक्षा केंद्र आवंटित नहीं करते हुए 20 किमी दूर ग्राम खमराकला में परीक्षा देने को निर्देशित किया गया है।इससे छात्रों एवं पालकों के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई है। उन्हें परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय, धन और श्रम खर्च करना पड़ेगा। लापरवाही बीआरसी कार्यालय से परीक्षा केंद्र के संलग्नीकरण के मैपिंग के दौरान हुई है। छाबड़ा के दो दर्जन से अधिक छात्रों को 20 किलोमीटर दूर खमराकला में परीक्षा देने जाना होगा। पालकों ने तत्काल परीक्षा केन्द्र बदलने की मांग की है। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने कहा कि बच्चों की उम्र को देखते हुए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से निर्णय बदलने के अनुरोध किया जाएगा। इधर नवसाक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को 192 केन्द्रों पर सुबह 11 बजे से परीक्षा होगी। विकासखंड में लगभग 8091 निरक्षर हैं। इनकी उम्र 15वर्ष से अधिक है। जनपद शिक्षा केन्द्र के अनुसार 507 अक्षर साथी परीक्षा लेंगे। उम्मीद है कि 2024 निरक्षर इस परीक्षा में सम्मिलित होगे। वर्ष 2027 तक शत प्रतिशत साक्षर बनाने का लक्ष्य है। परीक्षा केन्द्रों का बीईओ और बीआरसी निरीक्षण करेंगे।