20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला समूहों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ

वेकोलि ने सामाजिक दायित्व सीएसआर योजना के तहत विकासखंड के स्व सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन, इंटरलॉक मशीन, पापड़ मशीन, सैनिटरी नैपकिन मशीन और पत्तल दोना बनाने की मशीनों का वितरण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
prasiya.jpg

extended a helping hand to women's groups

छिन्दवाड़ा/परासिया. वेकोलि पेंच क्षेत्र ने सामाजिक दायित्व सीएसआर योजना के तहत विकासखंड के स्व सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन, इंटरलॉक मशीन, पापड़ मशीन, सैनिटरी नैपकिन मशीन और पत्तल दोना बनाने की मशीनों का वितरण किया। अंबाडा, इकलेहरा, भाजीपानी, पगारा डूंगरिया सेमरताल दमुआ, उमरेठ, सिलादेही, दवक, बीजकबाड़ा, मेढक़ी, तुमड़ी, भोकई, नेहरिया जमुनिया पठार उरधन के स्व सहायता समूह शामिल हैं। शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर प्राचार्य डॉ. डी.एस बिसेन के मार्गदर्शन व जनभागीदारी अध्यक्ष हेमंत कस्तूरे के मुख्य आतिथ्य में हरदौली में शुरू हुआ। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.रामपाल कुमरे ने शिविर की थीम स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा के बारे में बताया। पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व अन्य योजनाओं के बारे में ग्राम में जागरूकता लाने का प्रयास करने की बात कही। विशेष अतिथि सरपंच अर्चना अहाके व जनपद सदस्य जितेंद्र गोलाईत ने शिविर में सहयोग के लिए आश्वस्त किया। मुख्य अतिथि कस्तुरे ने स्वच्छता अभियान के ऐतिहासिक व मानवीय पहलुओं पर प्रकाश डाला डॉ. बिसेन ने विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शिविर के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाने को कहा। इस दौरान स्टाफ उपसरपंच, ग्रामवासी मौजूद थे।