छिंदवाड़ा। सौंसर थाना क्षेत्र के ग्राम निमनी में रविवार की सुबह किसान आनंदराव (45) पिता नत्थूजी ठाकरे का शव उसके खेत में पेड़ से टंगा मिला। किसान के जेब में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। घटना के बाद परिजन ने सूदखोरों पर कार्रवाई को लेकर सौंसर थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया।