छिंदवाड़ा . शहर के अनगढ़ हनुमान मंदिर के समीप बुधवार दोपहर पुलिस विभाग में पदस्थ अधिकारी और एक फल विक्रेता की सूझबूझ से दो महिलाओं का पर्स चोरी होने से बच गया। वहीं पुलिस की तत्परता से चोरी का प्रयास कर रहीं तीन महिलाएं भी धरा गईं। तीनों महिलाएं महाराष्ट्र की रहने वाली थीं। इन्हें पूछताछ और मुसाफिरी दर्ज कर छोड़ा गया।
अनगढ़ हनुमान मंदिर से कुछ दूरी पर पोस्ट ऑफिस के सामने वाली सड़क पर तीन महिलाएं कुछ महिलाओं की भीड़ में घुसी और धक्का देकर उनके बैग में रखे पर्स को निकाला। फल विक्रेता की उन पर नजर गई तो उन्होंने खरीदी कर रहे पुलिस अधिकारी को तत्काल बताया।
सभी लोग एकजुट हुए तो महिला ने पर्स बैग में छोड़ा और वहां से कुछ दूरी पर चलकर एक ऑटो में सवार होकर निकल गईं। सीएसपी शिवेश सिंह बघेल को इसकी सूचना दी तो उन्होंने शहर के सभी हिस्सों पर तैनात पुलिसकर्मियों को तीनों महिला का हुलिया बताया।
जेल तिराहा से पकड़ी गईं
चोरी का प्रयास करने वाली तीनों महिलाओं को पुलिस ने जेल तिराहा के समीप दबोचा और सीएसपी कार्यालय लेकर पहुंचे। निर्भया प्रभारी अनंती मर्सकोले ने तीनों महिलाओं को कोतवाली लाकर और सख्ती से पूछताछ की। मुसाफिरी दर्ज करने के बाद तीनों महिलाओं को नागपुर भेजा गया। देर रात तक इस मामले में किसी प्रकार का अपराध दर्ज नहीं किया गया था।