
Fertilizers stock
छिंदवाड़ा। रबी सीजन की फसलों की बोवनी होने से जिले में यूरिया की मांग तेज होती जा रही है। इस बीच कृषि विभाग ने जिले में यूरिया का 5300 मीट्रिक टन भंडारण कराया है। इसी सप्ताह नर्मदा एवं एचयूआरएल कम्पनी की रैक जिले में आ जाएगी। जिले में 2850 मीट्रिक टन डीएपी एवं 1690 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक उपलब्ध है।
किसानों को खाद वितरण व्यवस्था देखने उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह ने मार्कफेड के डबल लॉक गोदाम छिंदवाड़ा एवं चौरई का निरीक्षण किया।
शासन की ओर से निर्धारित व्यवस्था निजी विक्रेताओं को भी अपने काउंटर लगा कर किसानों को उर्वरक वितरण किए जाने के बारे में जानकारी ली और किसानों से चर्चा की। साथ ही चांद में सेवा सहकारी समिति का भी निरीक्षण किया एवं किसानों को सुविधा पूर्वक आवश्यकतानुसार उर्वरक वितरण के निर्देश ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को दिए। निरीक्षण के समय सहायक संचालक कृषि धीरज ठाकुर समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
अमरवाड़ा में खाद पर्ची जारी न करनेपर विक्रेता का लाइसेंस निलंबित
डबल लॉक केंद्र अमरवाड़ा पर उर्वरक वितरण व्यवस्था में काउंटर लगाकर विक्रय पर्ची जारी न करने पर अमरवाड़ा विकासखंड के उर्वरक विक्रेता हनुमान एग्रोटेक धसनवाड़ा का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
इस विक्रेता को डबल लॉक केंद्र अमरवाड़ा पर विक्रय पर्ची जारी करने निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अमरवाड़ा ने निर्देश का पालन नहीं करने का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ। इससे उर्वरक वितरण व्यवस्था बिगडऩे के फलस्वरूप किसानों को समस्या का सामना करना पड़ा। इसके चलते हरिप्रसाद यादव हनुमान एग्रोटेक धसनवाड़ा को दोषी पाया गया। उपसंचालक कृषि ने आगामी आदेश तक लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।
Published on:
18 Nov 2022 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
