16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाइनल में मिली जीत, अब सम्भाग जीतने की तैयारी

फाइनल में डीडीसी को हराया

less than 1 minute read
Google source verification
chhindwara

PG College Chhindwara

पीजी कॉलेज के देवेन्द्र ने खेली अर्धशतकीय पारी
छिंदवाड़ा. अंतर कॉलेज जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा और डीडीसी छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया।
आयोजन समिति के संगठन सचिव सुशील पटवा ने बताया कि टॉस जीतकर पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीजी कॉलेज ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए, जिसमें बल्लेबाज देवेन्द्र ने 65 रन एवं एजाज ने 25 रन का योगदान दिया। डीडीसी टीम की ओर से सुनील एवं प्रफुल्ल ने ३-2 विकेट लिए।
जबाब में उतरी डीडीसी छिंदवाड़ा की टीम ने मात्र 18 ओवरों में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। पीजी कॉलेज के बलवंत ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। पीजी कॉलेज ने मैच जीत कर फाइनल मैच की ट्रॉफी पर कब्जा किया। सचिव पटवा ने बताया कि संभाग स्तर प्रतियोगिता का आयोजन आगामी एक से छह दिसंबर के मध्य इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर किया जाएगा, जिसमें सात जिलों की टीमों के बीच मुकाबले होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट पी जी के देवेन्द्र कुमरे को दिया गया। इस मौके पर स्थानीय खिलाड़ी भी मौजूद रहे।

ये रहे निर्णायक

निर्णायक की भूमिका मनीष बंदेवार एवं हिमांशु जायसवाल ने निभाई। स्कोर के रूप में डीके राय चौधरी ने सहयोग प्रदान किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ यूके जैन एवं डीडीसी कॉलेज के प्राचार्य सालेम अलबर्ट ने खिलाडिय़ों परिचय प्राप्त किया।

ये रहे मौजूद

विशिष्ठ अतिथि के रूप में मेजर श्रीवास्तव एवं क्रीड़ा अधिकारी जीएसआर नायडू, अजय ठाकुर, शरद स्टीफन, मुकेश सोनी, प्रदीप पटवारी, सायमा सरदेशमुख,, राजेन्द्र झांझोट, प्रशांत यादव, शिवराम नंदवंशी, रवि दीक्षित अनिल दुबे, सोनू दुबे, मोनिका परिहार, प्रीति बुनकर मनोज पटने ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।