21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साईं प्रसाद ग्रुप ऑफ कम्पनी के चेयरमैन पर जुर्माना

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम का फैसला...

2 min read
Google source verification
Petition for cigarette tobacco advertisements hoardings

Petition for cigarette tobacco advertisements hoardings

छिंदवाड़ा . जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण फोरम ने गुरुवार को साईं प्रसाद ग्रुप ऑफ कम्पनी के एक प्रकरण में सुनवाई की। दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने के बाद फोरम ने फैसला सुनाया। परिवादी को एक माह के भीतर जमा राशि लौटाने के साथ ही मानसिक क्षतिपूर्ति और वाद व्यय का खर्च देने के आदेश साईं प्रसाद ग्रुप ऑफ कम्पनी के चेयरमैन और डायरेक्टर बाला साहेब भापकर को दिए हैं। आदेश दिनांक से एक माह के भीतर रुपए न दिए गए तो नौ प्रतिशत साधारण वार्षिक ब्याज की दर से ब्याज देय होगा।

परासिया कॉलेज के पीछे रहने वाले गरीबदास (66) पिता सुंदर पासी ने अधिवक्ता के माध्यम से परिवाद दायर किया था। साईं प्रसाद कम्पनी में 5 लाख 56 हजार 669 रुपए मय ब्याज सहित तथा मानसिक क्षतिपूर्ति और वाद व्यय दिलाने के लिए प्रार्थना की। गरीबदास ने साईं प्रसाद ग्रुप ऑफ कम्पनी की सहयोगी कंपनियां साईं प्रसाद फूड लिमिटेड, साईं प्रसाद प्रापर्टी लिमिटेड, साईं प्रसाद मीडिया प्रायवेट लिमिटेड, साईं प्रसाद एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, साईं प्रसाद फॉयनांशियल लिमिटेड की अलग-अलग पॉलिसी ली। गरीबदास ने कम्पनी के पंकज प्लाजा स्थित कार्यालय में पहुंचकर रुपए की मांग की, लेकिन उसे रुपए नहीं दिए गए। कई चक्कर लगाने के बाद भी रुपए नहीं मिलने पर निवेशक ने फोरम की शरण ली।
फोरम के अध्यक्ष कीर्ति कुमार वर्मा एवं सदस्य सतीश कुमार साहू ने गरीबदास को 5 लाख 56 हजार 669 रुपए रुपए लौटने। मानसिक क्षतिपूर्ति 3 हजार रुपए एवं वाद व्यय प्रस्तुत करने के 2 हजार रुपए देने के आदेश साईं प्रसाद ग्रुप ऑफ कम्पनी के चेयरमैन बाला साहेब भापकर को दिए हैं। प्रकरण में निवेशक की ओर से उमाशंकर श्रीवास्तव ने पैरवी की है।

एसडीएम ने खुलवाया निरंकारी आश्रम का रास्ता
छिंदवाड़ा. नरसिंहपुर रोड स्थित निरंकारी आश्रम के रास्ते को एक निजी कम्पनी द्वारा फेंसिंग कर बंद कर दिया गया था। उसे एसडीएम राजेश शाही ने गुरुवार सुबह पहुंचकर खुलवा दिया। कम्पनी को यह जमीन व्यापार एवं उद्योग विभाग द्वारा लीज पर दी गई है। कम्पनी इसे वाहन पार्किंग के लिए उपयोग करना चाहती थी लेकिन आश्रम के मार्ग में फेंसिंग आने पर एसडीएम ने फिलहाल उसे हटवा दिया। एसडीएम ने बताया कि इस मामले की पड़ताल की जा रही है।