
First called for luggage and then refused to allot accommodation.
छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना. स्वास्थ्य विभाग में क्वार्टर अलॉटमेंट को लेकर पिछले दिनों अधिकारियों पर आरोप लगे थे। इसके बाद रविवार को एक नर्स ने बीएमओ डॉ. दीपेश सलामे पर क्वार्टर आवंटन के नाम पर गुमराह करने का आरोप लगाया। सिविल अस्पताल में पदस्थ नर्स पूनम सिंह सोलंकी ने बताया कि उसे बीएमओ ने लिखित आदेश दिया था इसमें वर्तमान में वे जिस क्वार्टर में रह रहे वो नर्स को अलॉट किया। रविवार सुबह बीएमओ ने नर्स से कहा कि 12 बजे तक सामान लेकर पहुंच जाए वे नीचे वाले क्वार्टर में शिफ्ट हो रहे हैं । जब नर्स सामान और बच्चे को लेकर पहुंची तो बीएमओ बात से मुकर गए। डॉ. अनमोल सांबारे को अलॉट हुए क्वार्टर में सामान खाली करने के लिए कहने लगे। दिनभर गर्भवती नर्स अपने बच्चे और सामान के साथ बीएमओ से चाबी मांगने खड़ी रही। बीएमओ ने कॉल भी नहीं उठाया। ज्ञात हो कि इससे पहले भी नए निर्माण हुए क्वार्टरों के आवंंटन में पैसों के लेनदेन के आरोप लगे थे। इस बार भी रुपए लेकर क्वार्टर अलॉट करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
Published on:
11 Dec 2023 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
