
Five couples from Katiya community held each other's hands
छिंदवाड़ा/चौरई. कतिया समाज कल्याण समिति चौरई की ओर से नगर के निजी लॉन में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस दौरान पांच जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामा। गायत्री परिवार के सदस्यों ने विधिवत रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया। देश के कई प्रांतों से आए समाज के लोग सम्मेलन में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, कतिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण कुमार आम्रवंशी, विशेष अतिथि चौरई विधायक सुजीत चौधरी, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे, समाज के जिलाध्यक्ष संजय नागवंशी, ममता नागवंशी, यशोदा बेलवंशी, निशा नाग, सांसद प्रतिनिधि सिवनी, स्थानीय अध्यक्ष सिरपत नायक सहित समाज के वरिष्ठों ने संत भूराभगत और मां सरस्वती के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। इस दौरान पांच जोड़ों ने एक दूजे का हाथ थामा। सभी जोड़ों का गायत्री परिवार के सदस्यों ने विधिवत रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया। समाज के वरिष्ठों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। संबोधन में पूर्व विधायक दुबे ने कहा आयोजन से समाज को नई दिशा मिलेगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि निरंतर प्रयासों से यह कार्यक्रम हुआ है। इससे समाज में बदलाव आएगा । विधायक सुजीत चौधरी और ठाकुरदास नागवंशी ने कहा कि समाज के विवाह योग्य बच्चों के लिए ऐसे आयोजन होने चाहिए। अतिथियों ने चौरई की कतिया समाज समिति को धन्यवाद दिया। संचालन सुनील जावरे ने किया। व्यवस्था में सहयोग पूनम सिंगोतिया, रूपेश जावरे, संजय जावरे ,सनत बेलवंशी, विष्णु सिंगोतिया, धनेश नाग सहित समाज के लोगों ने किया। नपा उपाध्यक्ष सिरपत नायक ने आभार जताया।
Published on:
26 Feb 2024 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
