
Five hundred crore irrigation complex scam in Kamal Nath government
छिंदवाड़ा/ कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्पलैक्स योजना मेें भारी आर्थिक घोटाला का आरोप लगाते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कलेक्टर को पत्र लिखकर अनियमितताओं की जांच की मांग की।
इस सम्बंध में उन्होंने पूर्व में कार्यपालन यंत्री एवं अधीक्षण यंत्री को भी पत्र लिखा था, लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला। साहू के अनुसार इस योजना में पदस्थ तत्कालीन अधिकारी पर निर्माण कम्पनी को 500 करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए राजनीतिक दबाव बनाया गया, लेकिन जब उस अधिकारी ने नियमानुसार न होने के कारण भुगतान करने से इनकार किया तो उस अधिकारी का तुरंत स्थानांतरण कर पूर्व भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी को पदस्थ कर निर्माण कम्पनी को भुगतान कराया गया। यदि भुगतान प्रक्रिया नियमानुसार हुई थी तो विभाग के पास शेष बचे 400 करोड़ रुपए का भुगतान क्यों नहीं किया गया और यह राशि लेप्स कर दी गई। इसी प्रकार अन्य कई अनियमितताओं की जानकारी मिली है।
भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता विजय झांझरी व योगेश सदारंग ने कलेक्टर को आवेदन सौपकर जांच करने का अनुरोध किया ।
कांग्रेस ने मानसिक संतुलन खोया: कांता
जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने जनप्रतिनिधियों से प्रश्न पूछने का अधिकार है, लेकिन जब हाल ही भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से कुछ सवाल पूछे तो कांग्रेसी विधायक नीलेश उइके ने भाजपा जिलाध्यक्ष पर अमर्यादित टिप्पणी कर कांग्रेस की संस्कृति और संस्कार का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना संकट के बीच मुसीबत झेल रही जनता के बीच जाकर उन्हें राहत देना अपरिपक्वता है तो हां हमारे भाजपा जिलाध्यक्ष अपरिपक्व हैं। अगर लॉकडाउन के बीच छोटे और मंझोले व्यापारियों के लिए प्रशासन से अनुमति दिलवाना अपरिपक्वता है तो भी हम भाजपाइयों को ऐसा अपरिपक्व अध्यक्ष और नेता स्वीकार है।
इनका कहना है
छिंदवाड़ा सिंचाई कॉम्प्लैक्स का काम अभी शुरू नहीं हो पाया है। फिर भी भाजपा द्वारा लगाए गए आरोप निराधार और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है।
गंगा तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष
Published on:
19 May 2020 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
