19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Five-year road map: 2026 में बदला नजर आएगा अपना शहर, जानिए क्या होंगे बदलाव

बदलेंगे पाइपलाइन, ट्रांसपोर्ट नगर से कम करेंंगे ट्रैफिक, सीवरेज, सेनिटेशन और लाइट की मिलेगी सुविधाएं

2 min read
Google source verification
chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा। नगर निगम द्वारा शहर के विकास और योजनाओं का पंचवर्षीय प्लान का रोड मैप प्रस्तुत किया गया है। इस रोड मैप में कन्हरगांव की पुरानी पाइप लाइन को बदलने का सपना दिखाया गया है तो वहीं ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना से शहर के बढ़ते ट्रैफिक पर अंकुश लगाने की बात कही गई है।
इसके अलावा सीवरेज, सेनिटेशन और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं को देने का वादा किया गया है। इसके अलावा सडक़ों का जाल, शॉपिंग कॉम्प्लैक्स में वृद्धि और सरकारी जमीनों का आवासीय और व्यावसायिक उपयोग सुनिश्चित करने की प्लानिंग की गई है। इस कार्ययोजना में दो अरब से ज्यादा धन की आवश्यकता होगी। निगम द्वारा सरकारी अनुदान और स्ववित्त पोषित योजनाओं से हासिल करने की योजना बनाई गई है।
राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप निगम अधिकारियों द्वारा विकास का यह रोड मैप बनाया गया है। इस रोड मैप के अनुरूप काम धनराशि पर निर्भर करेगा। राज्य सरकार पर्याप्त धनराशि देती रही तो ये प्रोजेक्ट पूरे होंगे अन्यथा फाइल ठंडे बस्ते में जाते देर नहीं लगेगी।

38 हजार घरों को देंगे कनेक्शन
सीवरेज प्लान में नेटवर्क की लम्बाई 302.64 किमी है। जिसमें 11241 मेन ***** और 28 एमएलडी का एसटीपी प्लांट तथा एक सीवरेज पंपिंग स्टेशन है। इस योजना में 38140 हाउस कनेक्शन दिए जाएंगे।

दस शौचालय, 33 मूत्रालय बनेंगे

वर्तमान में सार्वजनिक-सामुदायिक शौचालयों की संख्या 23 है, जिसे 2026 तक 40 करने की कार्ययोजना बनाई गई है। इसी तरह दो मूत्रालय की संख्या को 35 किया जा सकता है। खासकर बाजार में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कन्हरगांव पाइपलाइन को बदलेंगे
कन्हरगांव व माचागोरा परियोजना से पेयजल की क्षमता 49 एमएलडी हो गई है। अब कन्हरगांव डैम से बिछी पीसीसी पाइप को 14 किमी डीआई 800 एमएम व्यास की ग्रेविटी पाइप लाइन में 24 करोड़ की लागत से बदलना प्रस्तावित है।

17 हजार पोल पर लगेंगे एलईडी
शहर के 17 हजार 405 पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाना प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान में केवल 15292 पोल पर लाइट लगे है। इससे 2.81 करोड़ रुपए के सालाना विद्युत देयक को 1.29 करोड़ रुपए में बदला जा सकेगा।

कबाडिय़ा में 8 करोड़ से बनेगा
नवीन ट्रांसपोर्ट नगर के लिए इस समय जमीन कबाडिय़ा में देखी जा रही है। जिसमें 8 करोड़ रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त यह स्थल तैयार होगा। इससे शहर के अंदर ट्रकों के आवागमन से मुक्ति मिल जाएगी।

पार्क: भरतादेव और जेल बगीचा में होगा निर्माण
नगर निगम द्वारा भरतादेव में जैव विविधता पार्क 8.5 करोड़ तथा जेल बगीचा में अर्बन पार्क 5.5 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित किया गया है। इसी तरह टाउन हाल में हेरिटेज संरक्षण के अंतर्गत 3.5 करोड़ रुपए का निर्माण होगा।

पुनर्घनत्वीकरण: सरकारी जमीनों पर आवास और दुकानें
पुनर्घनत्वीकरण योजना में वार्ड 30 रौठावाड़ा पीजी कॉलेज के पास आबकारी विभाग के गोदाम के स्थल पर व्यावसायिक परिसर का उपयोग किया जा सकता है। इसी तरह सिविल लाइन कॉलोनी में शासकीय आवास, एकीकृत कार्यालयीन परिसर, सिंचाई कॉलोनी की जमीन पर
आवासीय कॉलोनी, ऑफिस, शहरी विकास अभिकरण व रिकार्ड रूम की जगह व्यावसायिक परिसर तथा शिक्षक सदन के स्थान पर दुकानों को बनाया जा सकता है।