
अच्छी बारिश के लिए हो रही इबादत और आराधना
छिंदवाड़ा. सौंसर. बीते समय से क्षेत्र में बारिश नहीं होने की वजह से क्षेत्र की फसलों सहित आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है और बारिश नहीं होने की वजह से उमस, गर्मी का वातावरण बना हुआ है । घटते जलस्तर को लेकर चिंता जताते हुए मुस्लिम बंधुओं ने नगर के ईदगाह पहुंचकर शुक्रवार को विशेष नमाज अता करते हुए परवरदिगार से बारिश के लिए कामना की।
इधर शुक्रवार को विधायक विजय चौरे निवास पर महिलाओं ने एकत्रित होकर वरुण देवता की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने आराधना की। इस अवसर पर महिला नेत्री प्रतिभा विजय चौरे ने क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिए
पूजा पाठ का आयोजन कराया।
मोहखेड़. अंचल में अच्छी बारिश की कामना के लिए इंद्रदेवता को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन ग्राम मऊ की महिलाएं एकजुट होकर गुंडी में पानी भर कर मंदिर पहुंच रही और शिव जी का अभिषेक कर रही है।
बड़चिचोली. बडचिचोली के इंदिरा नगर के महिलाओं ने शुक्रवार को काटोल रोड पर स्थित हनुमान मंदिर में भजन पूजन किया । इस दौरान कढ़ाई का प्रसाद भी बनाया गया अच्छी बारिश के लिए महिलाओं ने ईश्वर से प्रार्थना की महाप्रसाद का वितरण किया गया
Published on:
21 Jul 2019 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
