12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अच्छी बारिश के लिए हो रही इबादत और आराधना

वरुण देवता की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने आराधना की

less than 1 minute read
Google source verification
sdf

अच्छी बारिश के लिए हो रही इबादत और आराधना

छिंदवाड़ा. सौंसर. बीते समय से क्षेत्र में बारिश नहीं होने की वजह से क्षेत्र की फसलों सहित आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है और बारिश नहीं होने की वजह से उमस, गर्मी का वातावरण बना हुआ है । घटते जलस्तर को लेकर चिंता जताते हुए मुस्लिम बंधुओं ने नगर के ईदगाह पहुंचकर शुक्रवार को विशेष नमाज अता करते हुए परवरदिगार से बारिश के लिए कामना की।
इधर शुक्रवार को विधायक विजय चौरे निवास पर महिलाओं ने एकत्रित होकर वरुण देवता की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करने आराधना की। इस अवसर पर महिला नेत्री प्रतिभा विजय चौरे ने क्षेत्र में अच्छी बारिश के लिए
पूजा पाठ का आयोजन कराया।
मोहखेड़. अंचल में अच्छी बारिश की कामना के लिए इंद्रदेवता को प्रसन्न करने के लिए प्रतिदिन ग्राम मऊ की महिलाएं एकजुट होकर गुंडी में पानी भर कर मंदिर पहुंच रही और शिव जी का अभिषेक कर रही है।
बड़चिचोली. बडचिचोली के इंदिरा नगर के महिलाओं ने शुक्रवार को काटोल रोड पर स्थित हनुमान मंदिर में भजन पूजन किया । इस दौरान कढ़ाई का प्रसाद भी बनाया गया अच्छी बारिश के लिए महिलाओं ने ईश्वर से प्रार्थना की महाप्रसाद का वितरण किया गया