12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कमाई में वन विभाग बना रोड़ा

नियम-कायदे को पूरा करते हुए सागौन की लकड़ी बेच कर कुछ कमाई की आस में वन विभाग रोड़ा अटका रहा है। मजियापार की एक महिला ने तहसीलदार से अनुमति लेकर अपने खेत से सागौन का पेड़ कटवाया। इसकी लकड़ी की निलामी वनविभाग को अपने डिपो से करनी है और पैसे महिला को मिलने हैं , पर वन विभाग खेत से लकड़ी ही नहीं उठा रहा। महिला का कहना है कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है लकडिय़ां खुले में रखी है। भीगने से नुकसान की आशंका है।

2 min read
Google source verification
sagon.jpg

Forest department became a hurdle in earning

छिन्दवाड़ा/बिछुआ. नियम-कायदे को पूरा करते हुए सागौन की लकड़ी बेच कर कुछ कमाई की आस में वन विभाग रोड़ा अटका रहा है। मजियापार की एक महिला ने तहसीलदार से अनुमति लेकर अपने खेत से सागौन का पेड़ कटवाया। इसकी लकड़ी की निलामी वनविभाग को अपने डिपो से करनी है और पैसे महिला को मिलने हैं , पर वन विभाग खेत से लकड़ी ही नहीं उठा रहा। महिला का कहना है कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है लकडिय़ां खुले में रखी है। भीगने से नुकसान की आशंका है। आरोप है कि आमाकुही सर्किल के डिप्टी रेंजर शेषराव उईके खेत मालिक महिला को गुमराह कर रहे है। वे महिला से कभी कहते है कि छिंदवाड़ा जाओ तो कभी बिछुआ बुलाते हंै। महिला सरसुती साहू पति गणेशराम साहू ने बताया पेड़ काटने के बाद सागौन की लकड़ी गत महीनों से निवास के पास रखी है। इसे वन विभाग को खुटामा डिपो में पहुंचाना है पर देरी की जा रही है। महिला का कहना है कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है लकडिय़ां खुले में रखी है। भीगने से नुकसान की आशंका है। जुन्नारदेव. स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि और भवन व सम्पत्ति का ड्रोन से सर्वेक्षण व मापन किया जा रहा है। यह कार्य सर्वे ऑफ इंडिया कर रहा है।सर्वेक्षण के आधार पर प्राप्त सम्पत्ति मानचित्र, विवरण अभिलेख तैयार कर मालिकों को सम्पत्ति कार्ड बनाते समय दिया जाएगा। आबादी की भूमि का ड्रोन सर्वे विकास के सभी ग्रामों में कराया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत केवलारी स्थित मोरकुंड में स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी क्षेत्र की भूमि का ड्रोन सर्वेक्षण किया गया जिसमें चूना लाइन डालकर फोटो और वीडियो ग्राफी की गई। माना जा रहा है कि इससे जमीन व सम्पति विवादों में कमी आएगी। यह कार्य एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे के मार्गदर्शन व तहसीलदार रेखा देशमुख के नेतृत्व में पटवारी महेंद्र उईके, राहुल ठाकुर, तरुण पठारे अंशुल ठाकुर, सचिव मुकेश नागवंशी, कोटवार शारदा की मौजूदगी में हुआ।