
Forest mafia and go-smugglers active
छिंदवाड़ा/परासिया/ जिले में इन दिनों गो तस्कर एवं वनों से सागौन की लकडिय़ों चुराने वाले सक्रिय है। दो अलग अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में पुलिस और वन अमले दो-दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बाघबर्दिया के जंगल में वन विभाग ने एक चौपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली। वाहन में सागौन की 11 सिल्लयां रखी हुई पायी गई। वन अधिकारियों को देखते ही तीन लोग भाग गए वहीं दो लोगो को वन कर्मियों ने धरदबोचा। वाहन क्रमांक एमपी 28 बीडी 0950 को जब्त कर फॉरेस्ट के इको सेंटर खिऱसाडोह लाया गया है। आरोपी दुर्गा बंजारा और वाहन मालिक एवं चालक सुरेंद्र बंजारा को फॉरेस्ट अधिकारियों द्वारा अभिरक्षा में लिया गया है। बाकी तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।
फिर पकड़ा गया गो-तस्कर
लोधीखेड़ा/बोरगांव. शुक्रवार को सुबह अवैध रूप से गोवंश परिवहन करते हुए एक ट्रक को ग्राम रंगारी सापर में 100 डायल लोधीखेड़ा पुलिस द्वारा पकड़ा गया। ट्रक में 38 गोवंश क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे जिसमें से की दम घुटने से मौत गई थी। शेष 36 जीवित गोवंश को जामसावली मंदिर गोशाला में सुरक्षित रखा गया। कार्रवाई के दौरान लोधीखेड़ा थाना स्टाफ का योगदान रहा डायल 100 के पायलट राजकुमार साहू, परसराम साहू ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गोवंश को पकड़ा। ज्ञात हो कि इस क्षेत्र से गोवंश तस्करी की घटनाएं होती रहती है तथा तस्कर रात में भी तस्करी करने के लिए इस क्षेत्र का उपयोग करते है चूंकि यह क्षेत्र महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है।
Published on:
11 Jan 2020 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
