
adivasi
समाज के सबसे निचली कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता बताई
छिंदवाड़ा/आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन आकस की कार्यकारिणी का गठन रविवार को किया गया। सिवनी रोड स्थित आदिवासी सामुदायिक भवन में डीएस चौहान और संरक्षक एसएस कुमरे, केएस नेताम की उपस्थित में यह कार्यक्रम हुआ। सर्व सम्मति से नई कार्यकरिणी के अध्यक्ष के लिए आरएस उइके को चुना गया। कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद उट्टी, उपाध्यक्ष शशि परते, कोषाध्यक्ष सीबी उइके को बनाया गया। चौहान ने इस मौके पर सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज को शिक्षित होकर संगठित तथा अपने अधिकारों के प्रति और शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने समाज के सबसे निचली कड़ी को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में नेपाल शाह, एएस उइके, शालिगराम मरकाम, प्रेम शाह भलावी, जितेंद्र शाह, सुरेश कुमरे, राहुल परतेती, कैलाश परतेती, एमएस मार्को, एसएस नेरिती विजय कुशरे, संदीप भलावी आदि उपस्थित थे।
सामाजिक सम्मेलन 15 को
महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज का सम्मेलन 15 दिसम्बर को होगा। आयोजन सांवरी में होगा। इसमें युवा महासम्मेलन के साथ युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को आमंत्रित कर उनमें समाज के प्रति सेवाभाव जगाना है।
Published on:
09 Dec 2019 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
