26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुसुइया के दस्तखत पर बवाल

कांग्रेस के अभियान पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष का नाम, सोशल मीडिया में मामला आते ही कोतवाली पहुंचे भाजपा नेता

2 min read
Google source verification

image

Vinod Yadav

Aug 31, 2016

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा .
छोटा तालाब के निर्माण में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान में मंगलवारको भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसुइया उइके के दस्तखत का मामला सामने आते ही बवाल मच गया। सोशल मीडिया में यह वायरल होते ही अनुसुइया समेत भाजपा नेता कोतवाली पहुंचे और उन्होंने इस हस्ताक्षर को फर्जी बताते हुए एफआईआर दर्ज की। मामला चित्रगुप्त कॉम्प्लैक्स के पास लगाए गए कांग्रेस हस्ताक्षर शिविर का है।


सुबह से शाम तक चले शिविर में सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर कराए गए। इसकी सूची शाम को सोशल मीडिया में वायरल हुई तो उसमें भाजपा नेत्री अनुसुइया और उनकी बहन अन्नपूर्णा उइके का नाम, हस्ताक्षर और मोबाइल था। उसमें पता चित्रकूट कॉम्प्लेक्स लिखा था। सोशल मीडिया में अनुसुइया का नाम आते ही भाजपा नेता उत्तेजित हो गए और उन्होंने आपत्ति दर्ज करते हुए कांग्रेस को बदनाम करने का आरोप लगाया।

दस्तखत करने का मैं सोच भी नहीं सकती
वह दस्तखत फर्जी है। मैं परासिया रोड आदर्श नगर में रहती हूं और मेरे नाम का दस्तखत चित्रकूट कॉम्प्लैक्स में किया गया हैं। मैं दस्तखत करने का सोच भी नहीं सकती।
अनुसुइया उइके पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष

राइटिंग एक्सपर्ट से करा लें जांच
&कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुुसुइया के घर पहुंचकर उनसे और उनकी बहन के हस्ताक्षर करवाए हैं। किसी को संदेह हो तो राइटिंग एक्सपर्ट से इसकी जांच कराई जा सकती है।
विश्वनाथ ओक्टे, कार्यकारी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस

बिना जांच का मामला, एसपी से मिलेंगे
पुलिस ने भाजपा के दबाव में आकर बिना जांच किए मामला दर्ज किया। हम बुधवार को एसपी से मिलंेगे। दस्तखत की जांच के साथ ही दर्ज मामला वापस लेने की बात कहेंगे।
गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष

तीन पर मामला दर्ज
छिंदवाड़ा. शहर के आदर्श नगर परासिया रोड निवासी प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अनुसुइया उइके की रिपोर्ट पर सोशल साइड गु्रप के तीन एडमिन के खिलाफ मंगलवार रात कोतवाली थाना में मामला पंजीबद्ध किया गया। पुष्पक बक्षी, निशांत और सचिन ताम्रकार के खिलाफ भादंवि की धारा 469, 470 और 34 के तहत मामला कायम किया गया है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर कांग्रेस नेताओं के द्वारा नगर निगम छिंदवाड़ा के कथित भ्रष्टाचार को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें एक सोशल साइड ग्रुप के एडमिन और एक अन्य सोशल साइड के ग्रुप एडमिन एवं कांग्रेस नेता आईटी सेल का अध्यक्ष पुष्पक बक्षी द्वारा करीब 4.24 बजे दिन में रजिस्टर में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अनुसुइया उइके के फर्जी हस्ताक्षर, नाम तथा मोबाइल नम्बर लिखकर सोशल साइट पर मैसेज चलाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में रखा है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग