
The figure of infection in cows reached beyond two thousand
छिन्दवाड़ा/परासिया. ग्राम इकलेहरा में पिछले दिनों चार गायों की असमय मौत से पशु पालक सकते में हैं। वहीं किसानों तथा मवेशी पालकों में लम्पी बीमारी की आशंका और भय सता रहा है। इस संबंध में सरपंच साधना दास का कहना है कि गायों की मौत की सूचना उन्हें मिली है। उन्होंने पशुपालन विभाग को अवगत करा दिया है। पशु चिकित्सक डॉ. उषा क्षोत्रिय ने बताया कि क्षेत्र में वर्तमान में कहीं भी लम्पी बीमारी की सूचना नहीं है । इकलेहरा में गायों की मौत के मामले की जांच कराई जा रही है। नागपुर- छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम पंचायत सातनूर के टी पॉइंट पर आवारा मवेशियों के जमावड़े से हादसे का डर बना रहता है। आवारा मवेशी शाम 5 बजे से देर रात तक इस मार्ग पर बैठे रहते हैं । वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। आवारा मवेशियों को ग्राम पंचायत सातनूर का कर्मचारी विजय सिरसाठ भगाने का काम करता है । मवेशियों के बारे में ग्राम पंचायत ने कई बार इनके मालिकों को घरों पर बांधने के लिए कहा , लेकिन मवेशी मालिकों ने ध्यान नहीं दिया। ग्राम पंचायत सचिव शेषराव उईके ने बताया कि कई बार ग्राम मवेशी मालिकों को समझाने के बावजूद भी वे मानने को तैयार नहीं है। इनसे सडक़ दुर्घटना का डर रहता है। इधर ग्राम कोंढाली में खेत में मंगलवार शाम घास काट रही एक महिला को सांप ने कांट लिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार छाया साहेबलाल कुसराम (42) को सर्प ने एड़ी के पास डस लिया। परिवार वाले देर रात सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे थे ।जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
Published on:
22 Sept 2022 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
