18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच संक्रमित में से चार नेगेटिव, एक रिपीट पॉजिटिव आया, जानें वजह

- इमरजेंसी एम्बुलेंस 108 से भेजा गया सिंगोड़ी क्वॉरंटीन सेंटर

2 min read
Google source verification
पांच संक्रमित में से चार नेगेटिव, एक रिपीट पॉजिटिव आया, जानें वजह

पांच संक्रमित में से चार नेगेटिव, एक रिपीट पॉजिटिव आया, जानें वजह

छिंदवाड़ा/ जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव के पांच मरीजों में से चार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा एक की रिपिट पॉजिटिव आई है। नेगेटिव रिपोर्ट आने पर गुरुवार को चारों स्वस्थ हुए मरीजों को शासन की नवीन गाइडलाइन के तहत 14 दिवस के लिए सिंगोड़ी क्वॉरंटीन सेंटर में इमरजेंसी एम्बुलेंस 108 के इएमटी संदीप पवार तथा पायलट राजकुमार वर्मा की मदद से भेजा गया है।

चार पॉजिटिव की नेगिटिव तो एक की रिपोर्ट आई रिपिट पॉजिटिव रिपोर्ट

मामले में सिविल सर्जन डॉ. पी. कौर गोगिया ने बताया कि उक्त मरीजों की जांच ट्रू-नॉट मशीन से कराई गई थी, जिसमें से एक रिपोर्ट रिपिट पॉजिटिव आने पर कुछ दिन बाद फिर से जांच कराई जाएगी तथा अबकी बार स्वाव सेम्पल आइसीएमआर लैब जबलपुर भेजा जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय छिंदवाड़ा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आइसीएमआर लैब ने भेजे गए 6 में से 4 की रिपोर्ट भेजी है, जो कि सभी नेगेटिव है। वहीं शेष दो प्रक्रियाधीन बताई जात है। बताया जाता है कि छह संदिग्धों में तीन जिला अस्पताल और तीन अन्य संदिग्ध शामिल है।


39 नवीन संदिग्धों के भेजे गए सेम्पल -


इधर नवीन कोविड संदिग्धों की जांच के लिए गुरुवार को 39 सेम्पल जबलपुर भेजे गए है, जो कि जुन्नारदेव, सौंसर, अमरवाड़ा, परासिया, जिला अस्पताल समेत अन्य कलेक्शन सेंटरों से है।


1418 स्वाव सेम्पल में से 1381 की रिपोर्ट नेगेटिव


जिले में अन्यत्र क्षेत्र से पहुंचने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके चलते यात्रियों की संख्या अब 47 हजार 38 हो गई है, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। वहीं कोविड टेस्टिंग के लिए भेजे गए 1418 स्वाव सेम्पल में से 1381 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 36 रिजेक्ट हुए है। इस दौरान कुल 31 पॉजिटिव आए, जिनमें से दो की मौत उपचार के दौरान हो चुकी है।