18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार साल बाद जुनेवानी जलाशय भरा

एक दिन बाद नल देने की मांग तेज

less than 1 minute read
Google source verification
चार साल बाद जुनेवानी जलाशय भरा

चार साल बाद जुनेवानी जलाशय भरा

पांढुर्ना. शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाला जुनेवानी जलाशय लगभग चार साल बाद लबालब भर गया है। इससे पहले वर्ष 2015 में पूरी तरह से भरा था। 16 में 90 प्रतिशत, 17 में सबसे कम 27 प्रतिशत ही भर पाया था। पिछले वर्ष बड़ी मुश्किल से 50 प्रतिशत पानी भरने से लोगों के सामने जलसंकट पैदा हो गया था। इस वजह से पिछले दो सालों में पानी का भयंकर संकट छाया रहा। इस साल अच्छी बारिश के प्रतिसाद स्वरूप जलाशय भरने से जलसंकट से राहत मिलेगी। परंतु एक ध्यानाकर्षण करने वाली बात ये भी है कि इतनी भीषण बारिश के बाद भी जलाशय को भरने के लिए दो जलस्त्रोंतो से मदद लेनी पड़ी और लाखों रुपए का हर माह बिल अदा कर जुनेवानी जलाशय भर पाया है।
प्रतिमाह माह तीन लाख रुपए का बिजली बिल- जुनेवानी जलाशय को भरने के लिए ऋषि बाबा डेम पर 100 एच पी की मोटर और गंगा नदी पर 20 20 एच पी की दो मोटरें लगाकर पानी लिफ्ट कर भरने का जुगाड़ किया गया था। ऋषि बाबा डेम पर 27 जुलाई से मोटर चालू कराई जबकि गंगा नदी पर मोटरें लगातार चालु है। ऋषि बाबा डेम का बिजली हर माह लगभग ढाई लाख रुपए और गंगा नदी की मोटरों का बिल लगभग 50 हजार रुपए के आसपास आ रहा है। इस तरह डेम को भरने में हर माह 3 लाख रुपए का बिल चुकाना पड़ रहा है।
एक दिन बाद नल देने की मांग तेज:- इस खबर के बाद नगरवासियों की ओर से एक दिन बाद नल चालू कर देने की मांग तेज हो गयी है।