
Free Health Camp
छिंदवाड़ा. रोटरी क्लब छिंदवाड़ा एवं जामकर परिवार जाम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाम के परिसर में आयोजित किया गया।
शिविर के शुभारंभ पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित महेश्वरी, गजेन्द्र बा. जामकर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एसके बघेल, बीआरसी वाहने, रोटरी क्लब के सचिव दीपक बोहरा, नाइजीरिया से आये कीर्ति सुधांशु जामकर, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अर्पित नेमा, रत्नेश बग्गा, विनोद तिवारी के अलावा जामकर परिवार के सदस्य व डॉक्टर मौजूद रहे। कार्यक्रम में जामकर परिवार के प्रमुख गजेन्द्र बा जामकर, कीर्ति सुधांशु जामकर ने अतिथियों व चिकित्सकों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। शिविर को में रोटरी क्लब के सदस्य व जामकर परिवार, शासकीय उमावि के शिक्षक मोतीराम पवार व इको क्लब ने बच्चों ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन राहुल मालवीय ने किया एवं आभार प्रदर्शन कीर्ति सुधांशु जामकर ने किया ।
ये रहे मौजूद
नेत्र चिकित्सक राहुल कोठारी, चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ.अरूणा कोठारी, डॉ. अभय बापट, डॉ. एचबी सुनेजा अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.निर्णय पांडे, डॉ. विवेक नाहर, दंत रोग विशेषज्ञ रत्नेश बग्गा, डॉ.सचिन अहिरवार, डॉ.नवीन शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मुक्ता पांडे ने 400 मरीजों की जांच कर दवाएं व सलाह दी। पैथालॉजिस्ट ने जाम स्कूल के विद्यार्थियों का रक्त परीक्षण भी किया गया।
Published on:
09 Feb 2019 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
