20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक माह तक यहां दिया जाएगा मार्शल आर्ट का निशुल्क प्रशिक्षण

छह वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे ले सकते हैं भाग

less than 1 minute read
Google source verification
martial art

Boxing,Taekwondo,karate,

छिंदवाड़ा. खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में डायनामिक कराते एसोसिएशन एवं मुआथाई मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा निशुल्क ग्रीष्म कालीन मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण का शुभारम्भ सोमवार को श्रीनाथ उमा विद्यालय बड़बन में किया गया। शिविर में मार्शल आर्ट की विधाएं कराते, मुआथाई एवं ऐरोबिक का प्रशिक्षण नेशनल कोच दे रहे हैं। आयोजकों ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 15 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित किया जाएगा। इसमें 15 से 30 अप्रैल तक प्रशिक्षण शाम पांच से सात बजे तक इसके पश्चात एक से 15 मई तक प्रशिक्षण सुबह छह से आठ बजे एवं शाम पांच से छह बजे तक दिया जाएगा।
इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को आत्मरक्षा की तकनीक, पावर स्टेमनर स्पीड आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में छात्र-छात्राएं, युवक-युवती सहित छह वर्ष से अधिक आयु के लोगों को शामिल किया जा रहा है। शिविर में कोच राजेश मालवी, सहायक प्रशिक्षण विरेन्द्र अल्डक, देवयानी मालवी, देवेश राजनकर एवं अमित नागले अपने सेवा दे रहे हैं।