22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्भवती महिलाओं के लिए मुफ्त वाहन सेवा

श्रीराम सेवा समिति सौंसर ने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को अस्पताल से घर छोडऩे की व्यवस्था की है। जिला पंचायत सदस्य तथा समिति के उपाध्यक्ष संदिप मोहोड़ ने ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। सिविल अस्पताल में प्रतिमाह की 9 व 25 तारीख को नगर की गर्भवती महिलाओं को अस्पताल से उनके निवास तक निशुल्क पहुचांया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
auto.jpg

Free vehicle service for pregnant women

छिंदवाड़ा/सौंसर.श्रीराम सेवा समिति सौंसर ने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को अस्पताल से घर छोडऩे की व्यवस्था की है। जिला पंचायत सदस्य तथा समिति के उपाध्यक्ष संदिप मोहोड़ ने ऑटो ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। सचिव राजीव जायस्वाल ने बताया सिविल अस्पताल में प्रतिमाह की 9 व 25 तारीख को नगर की गर्भवती महिलाओं अस्पताल से उनके निवास स्थान तक निशुल्क पहुचांया जाएगा। अन्य ग्रामों से आई महिलाओं को उनके बस स्टॉप तक पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ एन के शास्त्री,बीएमओ डॉ राजेश तिडक़े, समिति के पदाधिकारी नरेश गोयल , नरोत्तम पटेल, ब्रजकिशोर माहेश्वरी, अनिल देशमुख, मोहन ताजने, दीपक क़ुराडे मौजूद थे।विभिन्न संगठनों ने नगर के डॉ आम्बेडकर वार्ड निवासी कमल बागडे के उपचार के लिए आर्थिक मदद की है। बागडे नागपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती है। जहां उपचार में काफी रुपए खर्च हो रहा है। इधर पारडसिंगा में २5 दिन से अपनी मांगों को लेकर सहकारी सेवा समिति के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। इस वजह से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल रहा।समिति प्रबंधक ने बताया कि वेतनमान की मांग के लिए हड़ताल कर रहे हैं।