
Game of superstition walk in the village
छिंदवाड़ा. बिछुआ. बिछुआ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मोया में अंधविश्वास के चलते ग्राम खटिया चलाई गई। भुमका द्वारा गांव में करीब 3 घण्टे तक अंधविश्वास खेल चलता रहा और लोग अंधविश्वास देखते रहे। बिछुआ पुलिस ने गांव पहुंचकर पर ग्रामीणों से चर्चा कर ग्रामीणों समझाइश दी। इस दौरान पुलिस ने अंधविश्वास खेल लिप्त दस लोगों पर नाम जद रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर मिली जानकारी पर ग्राम मोया में अंधविश्वास खेल चल रहा था। मौके पर पहुंचकर अंधविश्वास के खेल को बंद कराया गया। आयोजक और भुमका पर मामला दर्ज किया गया।
केएस परते, थाना प्रभारी बिछुआ
ये भी पढ़े...
पुलिस थाना और चौकी के बीच अटका मवेशियों का मामला
पांढुर्ना. बुधवार रात को पुलिस थाने में आने के बाद भी गुरुवार शाम तक मवेशियों के तस्करों पर अपराध दर्ज नहीं हो पाया था। मिली जानकारी के अनुसार लावाघोगरी पुलिस चौकी प्रभारी विमल वासुकी ने पांढुर्ना से लौटते समय ग्राम लेंढोरी में 9 नग मवेशी को हांक कर ले जाते हुए दो युवकों को रोका। युवकों से जानवरों से सम्बंधित दस्तावेज मांगें तो उनके पास उपलब्ध नहीं थे। जिसके बाद मवेशी समेत युवकों को पांढुर्ना पुलिस के सुपूर्द किया गया। बुधवार रात को पुलिस थाना में यह प्रकरण आया। मामला नांदनवाड़ी पुलिस चौक क्षेत्र का होने की वजह से दिनभर इस मामले की जांच नांदनवाड़ी पुलिस चौकी करेगी। यह बात पुलिस अधिकारी कहते रहे। आखिरकार रात आठ बजे मामला दर्ज किया गया। थाना निरीक्षक भुपेन्द्रसिंह गुलबांके ने आरोपी मुन्ना उर्फ आयुब पिता युसूफ खान, भोला पिता छुन्नू साहू, मुकेश पिता नजर सिंह अम्बाड़ा पर मामला दर्ज किया है। मवेशियों को गो-शाला में रखवाया गया है।
युवकों से जानवरों से सम्बंधित दस्तावेज मांगें तो उनके पास उपलब्ध नहीं थे। जिसके बाद मवेशी समेत युवकों को पांढुर्ना पुलिस के सुपूर्द किया गया। बुधवार रात को पुलिस थाना में यह प्रकरण आया। मामला नांदनवाड़ी पुलिस चौक क्षेत्र का होने की वजह से दिनभर इस मामले की जांच नांदनवाड़ी पुलिस चौकी करेगी। यह बात पुलिस अधिकारी कहते रहे।
Published on:
15 Dec 2017 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
