13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांधी संदेश पदयात्रा में शामिल दुर्गेश पटेल हुए सम्मानित प्रोत्साहन

गांधी दर्शन गीत माला का किया वितरण

2 min read
Google source verification
गांधी संदेश पदयात्रा में शामिल दुर्गेश पटेल हुए सम्मानित प्रोत्साहन

गांधी संदेश पदयात्रा में शामिल दुर्गेश पटेल हुए सम्मानित प्रोत्साहन

छिंदवाड़ा / जबलपुर से 25 दिसंबर 2019 को चलकर छह जनवरी को छिंदवाड़ा पहुंची गांधी संदेश यात्रा में शामिल सदस्यों को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा नए युवाओं को गांधी वादी विचारधारा की जरूरत है, क्योंकि आज जिस तरह से महात्मा गांधी के विचारों को खत्म किया जा रहा है उससे लोगों में एक-दूसरे के प्रति नफरत की भावना बढ़ रही है। इस मौके पर जबलपुर के कांग्रेस नेता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि दुर्गेश पटेल का सम्मान शॉल और श्रीफल से किया गया। जबलपुर से आए पदयात्री दिनेश पटेल, आलोक गुप्ता, मिथुन पटेल, डॉ. विनय तिवारी, अपूर्व शुक्ला, गुड्डू तिलक लोधी, राहुल तिवारी, जितेंद्र अहिरवार आदि सभी का शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया।

शहर के समाजसेवी व गीतकार पं. उदित नारायण शर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छिंदवाड़ा प्रवास शताब्दी के उपलक्ष्य में स्वरचित पुस्तिका गांधी दर्शन गीत माला की प्रतियों का आमजन व छात्रों में वितरण किया। उन्होंने बताया कि गीत माला महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित है और हमें उनके बताए पथ पर चलने के लिए प्रेरित करती है। छात्रों को गांधी दर्शन पढऩा चाहिए।
महासभा धम्म ध्वज दिवस कल मनाएगा
भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में बुधवार को धम्म ध्वज दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन सत्कार तिराहा पर सुबह 10 बजे से किया जाएगा। महासभा के पदाधिकारियों ने बताया कि आठ जनवरी धम्म जगत में विशेष महत्व का दिन है। इसी दिन धम्म ध्वज की स्थापना हुई थी। यह धम्म ध्वज सम्पूर्ण विश्व में शांति, प्रगति, मानवतावाद व समाज कल्याण की सदैव प्रेरणा देता है।

सांसद आज कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे
सांसद नकुल नाथ सात जनवरी को सुबह 10.30 बजे शिकारपुर में मेघा इंजीनियरिंग कंपनी के प्रशिक्षणार्थियों को ऑफर लेटर देने के बाद 11.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लेंगे। सांसद दोपहर 12.40 बजे बैडमिंटन हॉल में प्लेटो क्लब की आधारशिला रखेंगे और दोपहर 1.35 बजे विधायक व सांसद निधि से पूर्ण होने वाले विकास कार्यों की आधारशिला रखने के बाद दोपहर 2.15 बजे रानी दुर्गावती चौक के सौंदर्यीकरण कार्य और रानी दुर्गावती प्रतिमा का अनावरण करेंगे।