
Garba: गरबा महोत्सव में महिलाओं ने दी शानदार प्रस्तुति
छिंदवाड़ा. वैश्य महासम्मेलन जिला महिला इकाई द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर खजरी रोड स्थित कॉलोनी में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी, जिला प्रभारी प्रभुनारायण नेमा, जिलाध्यक्ष रमेश जाखोटिया सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। महोत्सव का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना और आरती से हुआ। तत्पश्चात 100 से अधिक महिलाओं और बालिकाओं ने आकर्षक वेशभूषा में सुमधुर धुनों पर एकलय होकर गरबा प्रस्तुत किया। महिला ग्रुपों द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई। उत्तम प्रस्तुति के लिए पुरुस्कार भी प्रदान किए गए। इसमें सर्वोत्तम ग्रुप प्रस्तुति प्रथम उपमा साहू ग्रुप एवं द्वितीय नंदनी राठी ग्रुप, सर्वोत्तम ड्रेसअप प्रथम साक्षी सोनी एवं द्वितीय रितु राठी, सर्वोत्तम नृत्य प्रस्तुति प्रथम ध्वनि शाह एवं द्वितीय आयुषी सोनी एवं सांत्वना पुरस्कार अन्वी साहू एवं गार्गी, एकस्ट्रा परफॉर्मेंस के लिए रावी गुप्ता को सम्मानित किया गया। साथ ही सरप्राईज पुरस्कार रमेश जाखोटिया व सुधा जाखोटिया को प्रदान किया गया। महिला इकाई की संभागीय प्रभारी सुधा सोनी, संभागीय अध्यक्ष किरण सोनी सहित अन्य गणमान्य ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। महोत्सव के सफल आयोजन में शिखा भारद्वाज, नीतू भारद्वाज, उपमा साहू, रीता झांझरी सहित अन्य का सहयोग रहा।
Published on:
11 Oct 2021 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
