19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शपथग्रहण पर सौगात, एक करोड़ का भुगतान

नवनिर्वाचित हर्रई नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्षदों को सोमवार को छिन्दवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने शपथ दिलाई। इस मौके पर विधायक कमलेश प्रताप शाह के निर्देश पर नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि लगभग एक करोड़ रुपए तत्काल उनके खातों में डाली गई।

less than 1 minute read
Google source verification
harrai.jpg

Gift on oath taking, payment of one crore

छिन्दवाड़ा/ हर्रई. नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कांग्रेस पार्षदों को सोमवार को छिन्दवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने शपथ दिलाई। इस मौके पर विधायक कमलेश प्रताप शाह के निर्देश पर नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि लगभग एक करोड़ रुपए तत्काल उनके खातों में डाली गई। इससे पहले कन्यापूजन, मां सरस्वती की पूजा -अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर विधायक शाह ने कहा नगर कि जनता ने बड़ी उम्मीद और विश्वास के साथ पार्षदों को चुनकर भेजा है। ईमानदारी और समर्पण की भावना के साथ जनता जनार्दन की सेवा करें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के सहयोग से नगर का सर्वांगीण विकास करेंगे। नगर परिषद अध्यक्ष संगीता डेहरिया, उपाध्यक्ष मोनू साहू सहित पर्यवेक्षक कमल राय, विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, उमाशंकर साहू ने भी संबोधित किया। विधायक शाह के निर्देश पर नगर परिषद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि लगभग एक करोड़ रुपए तत्काल उनके खातों में डाली गई। इस मौके पर उत्कृष्ट विद्यालय, रानी शैलकुमारी देवी विद्यालय एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष सुरेश कपाले, जिला पंचायत सदस्य केसर नेताम, राजकुमार ठाकुर, कंचना उईके, नविता चौरसिया, रमेश साहू, पुरुषोत्तम शर्मा, मूलचंद सोनी, अशोक ठाकुर, नर्मदा प्रसाद, विजय पटवा, दयाली प्रजापति, राहुल सोनी, राजुल गुप्ता, सलीम खान, रामकृपाल डेहरिया, गणेश राय, मिंटा गुप्ता, सुमित सोनी, राजेश अहिरवार सहित कांग्रेस पार्षद , कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। संचालन मुकेश शर्मा ने व आभार प्रदर्शन सीएमओ ने किया।