20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदिवासी संस्कृति की दिखी झलक

शैक्षणिक संस्था नवदीप हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य

2 min read
Google source verification
Glimpse of tribal culture

Glimpse of tribal culture

छिंदवाड़ा. अमरवाड़ा. शैक्षणिक संस्था नवदीप हायर सेकंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय बालरंग महोत्सव में सामूहिक लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर जिले के नाम रोशन किया।
प्राचार्य युगलकिशोर जायसवाल के मार्गदर्शन में योग , निबंध एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक लोकनृत्य तीनों विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय बालरंग महोत्सव पर भोपाल में अन्य संभागों की सामूहिक लोकनृत्य जबलपुर संभाग से प्रस्तुति देकर परचम लहराया।
योग प्रतियोगिता में ओम मिश्रा, निबंध में साक्षी कुंवारे एवं सामूहिक लोक नृत्य में अक्षिता जायसवाल, आकृति यादव, राजेश्वरी विश्वकर्मा, अपूर्वा, श्रेया सराठे, अंजलि डेहरिया, संस्कृति ठाकुर, श्रद्धा चौरे, राधिका तिवारी, अंबिका कवरेती, साक्षी सूर्यवंशी, प्राची सोनी, दुर्गा ठाकुर, सृष्टि डेहरिया, मिन्दू वंशकार, शिवानी सोनी एवं दीपिका तेकाम ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

योग, निबंध एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, सामूहिक लोकनृत्य तीनों विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें.
विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन
पांढुर्ना/बड़चिचोली. भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय बालरंग प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 10वीं से 12वीं के विद्यार्थियों ने तहसील, जिला और संभाग स्तर की प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए राज्य स्तर के लिए जगह बनाई थी। 19-21 दिसम्बर के बीच चल रहे इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय भोपाल में सात संभाग भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, इंदौर संभाग को पछाड़ते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया। प्रतिभागियों में राजकुमार साहू, अंकित उघड़े, विश्वनाथ कमरे, देवेंद्र शुक्ला, विजय परतेति, प्रशांत राउत, सूरज गजभिए, आफताब शेख ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य आरएस मरकाम समेत अन्य शिक्षकों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
झिलमिली. चौरई विकासखंड के ग्राम पलटवाड़ा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की जांच कर उपचार किया गया। शिविर में डॉ. केशव झरिया, चौरई लैब टेक्नीशियन सुशील कुड़ापे, जोनल सुपरवाइजर, लिंक वर्कर नेमीराम, अनुभूति जैन समेत अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा।