26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव से पहले पकड़ाया 57 लाख का सोना, कार के सीक्रेट चेंबर में छिपा रखा था

चेकपोस्ट पर पुलिस ने कार की चेकिंग की तो सीक्रेट चेंबर में सोना ही सोना भरा मिला...

2 min read
Google source verification
gold_seized_1.jpg

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जगह जगह चेकिंग प्वाइंट लगाकर चेकिंग की जा रही है। इसी चेकिंग के दौरान छिंदवाड़ा में SST की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। SST टीम ने एक कार से सीक्रेट चेंबर में छिपा कर रखा गया करीब 57 लाख रूपए का सोना बरामद किया है। कार चालक को भी हिरासत में लिया गया है वो शुरूआती पूछताछ में सोने के संबंध में सही जवाब नहीं दे पाया है।


गुरुवार को छिंदवाड़ा में SST की टीम नागपुर रोड पर उमरानाला के पास चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जैसे ही टीम ने वाहन क्रमांक एमपी 05 जेडसी 3996 को रोका और उसकी तलाशी ली तो कार में एक सीक्रेट चेंबर टीम को नजर आया। सीक्रेट चेंबर को जैसे ही SST की टीम ने खोला तो उसमें से सोना ही सोना निकला। सोने को जब्त कर कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस पर बड़ी 'सर्जिकल स्ट्राइक' की तैयारी में भाजपा, इस दिन होगा बड़ा धमाका


सोना कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जाना था फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। कार चालक से पूछताछ की जा रही है। बताया गया है कि कार के सीक्रेट चेंबर से जो सोना मिला है उसमें 156 सोने के पैंडल और एक सोने का बिस्किट है। जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 810 ग्राम बताया जा रहा है जिसकी कीमत करीब 57 लाख रूपए आंकी गई है।

देखें वीडियो- भाजपा प्रत्याशी ने हाथी से लिया आशीर्वाद- इस बार दिल्ली पहुंच जाएं..