19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक-युवतियों ने मंच से दिया परिचय

गोंड समाज महासभा का प्रांतीय अधिवेशन

less than 1 minute read
Google source verification
Gond Samaj

Gond Samaj

छिंदवाड़ा. पटाखा गोदाम के पास स्थित आदिवासी सामुदायिक भवन में रविवार को गोंड समाज महासभा का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम रानी दुर्गावती चौक पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद वाहन रैली निकाली गई जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुुंची। बड़ादेव पूजन, आरती के साथ अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। बताया गया कि इसमें 30 जिलों के गोंड समाज महासभा के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता अपने साथियों के साथ शामिल हुए। सभी को प्रशस्ति पत्र एवं आदिवासी समाज का प्रतीक चिह्न दिया गया एवं गोंड समाज की पुस्तक का विमोचन किया गया । इस अवसर पर गोंड समाज की सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक संस्कृति रीति - रिवाज धर्म और एकजुटता पर चर्चा की गई। कार्यक्रम अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनुसुईया उइके, पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी, गोंड समाज के प्रांतीय अध्यक्ष बीएस परतेती, प्रांतीय उपाध्यक्ष कमल मर्सकोले, कामिनी शाह की विशेष उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम जबलपुर से आए नन्हें बच्चों ने एवं पातालकोट और लावाघोघरी जुन्नारदेव की टीम ने प्रस्तुत किए। इसके बाद विवाह योग्य गोंड समाज के सैकड़ों युवक -युवती ने मंच से परिचय दिया। इस मौके पर आदिवासी गोंड समाज महासभा को विकसित कर हमारे छोटे तबके के लोगों का सम्पूर्ण विकास और 5वीं अनुसूची पेशा एक्ट, वनाधिकार, अधिनियम एसटी /एससी अत्याचार निवारण एक्ट लागू करने पर विशेष जोर देकर समाज को संगठित कर एकजुटता के साथ कार्य करने पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सीताराम गोंड, कौशल सिंह पोरते, प्रदेश कोषाध्यक्ष कहरसिंह इवनाती, जिला अध्यक्ष शिवकुमार मरकाम, अघनशाह उईके, महेश सराठी, नेपाल शाह उईके, विजय कुसरे, हेमकरण तिरगाम, बीएल भलावी, बीएस नवरेती, संजय परतेती, दशरथ उईके, चन्द्रभान उईके, चन्द्रभान धुर्वे, आरएल सहारे, पूरन परानी सहित बड़ी संख्या में गोंड समाज के लोग उपस्थित रहे।