23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika campaign: महाअभियान को सफल करने उठ गए सैकड़ों हाथ, कलेक्टर, एसडीएम, कमिश्नर ने भी दिया साथ

कलेक्टर को सफाई करते हुए देख लोगों में ऊर्जा का संचार हुआ।

2 min read
Google source verification
,,,,

Good news: खुद ही कूड़ा उठाने लगी कलेक्टर, लोगों ने कहा-छिंदवाड़ा स्वच्छता में बनेगा नंबर वन,Good news: खुद ही कूड़ा उठाने लगी कलेक्टर, लोगों ने कहा-छिंदवाड़ा स्वच्छता में बनेगा नंबर वन,Good news: खुद ही कूड़ा उठाने लगी कलेक्टर, लोगों ने कहा-छिंदवाड़ा स्वच्छता में बनेगा नंबर वन,Good news: खुद ही कूड़ा उठाने लगी कलेक्टर, लोगों ने कहा-छिंदवाड़ा स्वच्छता में बनेगा नंबर वन,Good news: खुद ही कूड़ा उठाने लगी कलेक्टर, लोगों ने कहा-छिंदवाड़ा स्वच्छता में बनेगा नंबर वन

छिंदवाड़ा. पत्रिका ने मंगलवार को छोटा तालाब में अमृतम् जलम् महाअभियान का आगाज किया। हजारों लोगों के आस्था का केन्द्र कुंड में शहर के आम से खास लोगों के साथ श्रमदान किया। कलेक्टर शीतला पटले, एसडीएम अतुल सिंह और नगर निगम कमिश्नर राहुल सिंह भी इस महाअभियान में सहभागी बने और सफाई में योगदान दिया। कलेक्टर को सफाई करते हुए देख लोगों में ऊर्जा का संचार हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसा अधिकारी अगर हर जिले में हो तो फिर उस जिले को स्वच्छता में नंबर-वन आने से कोई नहीं रोक सकता। कुंड में भरी गंदगी को साफ करने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे। भागीरथ बनने की होड़ मची। सुबह 7 बजे से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग एक घंटे पहले ही छोटा तालाब पहुंच गए। स्वच्छता अभियान में नगर निगम ने भी ताल से ताल मिलाई। इससे पहले सभी ने कलेक्टर की अगुवाई में स्वच्छता का संकल्प लिया। इसके पश्चात छोटा तालाब स्थित पार्क में पौधरोपण कर महाअभियान का आगाज किया। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, पुरुषों ने नगर निगम टीम के साथ हाथों में तसला और फावड़ा लेकर सफाई शुरु कर दी। लगभग एक घंटे तक श्रमदान करके कुंड की सफाई की। उल्लेखनीय है कि छोटा तालाब कुंड में गणेश पर्व और नवरात्रि पर्व के दौरान शहर में स्थापित होने वाली गणेश व मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। यह लोगों के आस्था का केन्द्र है। कुंड में पूजन सामग्री भी डाली जाती है। समय-समय पर सफाई न होने की वजह से कुंड काफी गंदा हो गया था।

स्वच्छता का गीत गाकर मोहा मन
कार्यक्रम में नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर उत्सव बैरागी, बादल भारद्वाज, विनीता नेटी मौजूद रही। इस अवसर पर सिंगर बादल भारद्वाज ने स्वच्छता का गीत गाकर सभी का मन मोहा।


इनका रहा सहयोग
महाअभियान के आयोजन में सोनी कम्प्यूटर एज्यूकेशन, जीवन, हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी सहित अन्य समाजसेवी संगठन का सहयोग रहा। आइएआरएफ के सदस्य मनीष डेनियल, आयुष सोनी, राजोल खिरवडकऱ, साक्षी सरमैया, कीर्ति सोनी, मनोज सोनी, विश्वेश चंदेल, शिवम शर्मा, आदित्य सेठिया, डॉ. चन्द्रकांत विश्वकर्मा, आराधना शुक्ला, डॉ. महेश बंदेवार, नंदू निर्मलकर, वंदना, नीति ठाकरे, आशीष वर्मा, शिवांश, ओमप्रकाश मौजूद, आर्ट ऑफ लिविंग के स्वेता चड्डा मौजूद रहे।