
video story-आंवला वृक्ष की पूजा कर महिलाओंं ने की सुख समृद्धि की कामना
छिंदवाड़ा. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी। देवउठनी एकादशी का दिन श्री हरि विष्णु को समर्पित है। देवउठनी एकादशी भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए भी बेहद उत्तम मानी जाती है। मान्यता है कि श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। देवउठनी एकादशी पर ही रात में शालिग्राम जी और तुलसी माता का विवाह होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन ही भगवान विष्णु क्षीर सागर में 4 महीने की निद्रा के बाद जागते हैं, और उनके जागने के बाद ही सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य फिर से शुरू होते हैं। दरअसल आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को भगवान विष्णु क्षीर सागर में सोने के लिए चले जाते हैं जिसे देवशयनी एकादशी कहते हैं। इस दौरान कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाता। इन चार महीनों में पूरी सृष्टि का संचालन भगवान शंकर करते हैं। इस बार चातुर्मास पांच माह का रहा। 23 नवंबर को चातुर्मास की अवधि पूरी हो रही है। इसी के साथ शहनाइयां गूंजने लगेंगी तथा दूल्हों का घोड़ी पर चढऩे का इंतजार भी खत्म हो जाएगा।
शादियों के कम मुहूर्त
देवउठनी एकादशी से चार माह से रूके हुए मांगलिक कार्य भी शुरु हो जाएंगे। शादियों का सीजन शुरु हो जाएगा। ज्योतिषाचार्य दिनेश शास्त्री ने बताया कि 23 से 30 नवंबर तक यानी 8 दिन में विवाह के 6 शुभ मुहूर्त है। इनमें 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी को स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त रहेगा। नवंबर में 6 और साल के अंतिम महीने दिसंबर में 7 मुहूर्त रहेंगे। चातुर्मास के साथ ही शहनाइयों की धूम थम गई थी। 16 दिसंबर 2023 से 14 जनवरी 2024 तक धनु के सूर्य खरमास में विवाह बंद रहेंगे। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी से 15 दिसंबर तक विवाह के लिए कुल 13 मुहूर्त होंगे। कम मुहूर्त होने के कारण अधिकांश स्थानों पर मैरिज गार्डन, होटल में लोगों को मनचाही तारीख की बुकिंग नहीं मिल रही है। पंडितों के पास भी मुहूर्त की सभी तारीखें बुक हो चुकी हैं।
नवंबर-दिसंबर में 13 दिन शादी
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि पंचांग के अनुसार नवंबर में 6 और दिसंबर में 7 विवाह मुहूर्त हैं। इसमें नवंबर माह में 23, 24, 25, 27, 28, 29 एवं
दिसंबर में 5, 6, 7, 8, 9, 11, 15 को विवाह के विशेष मुहूर्त हैं।
Published on:
22 Nov 2023 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
