22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुश खबर…जरूरतमंदों को मिलेगी जेईई एवं नीट की निशुल्क कोचिंग

प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई के लिए अभिभावकों पर अत्याधिक आर्थिक भार पड़ता है

less than 1 minute read
Google source verification
Amidst the curfew, the students' fire examination

ग्रामीण इलाकों से भी आएंगे विद्यार्थी

छिन्दवाड़ा. जिले के होनहार एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को जेईई एवं नीट का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जेईई एवं नीट की निशुल्क कोचिंग के सम्बंध में जानकारी देते हुए जिला कौशल विकास समन्वयक आतिश ठाकरे ने बताया कि जेईई एवं नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की पढ़ाई के लिए अभिभावकों पर अत्याधिक आर्थिक भार पड़ता है। कमलनाथ एवं नकुलनाथ के प्रयासों से छिंदवाड़ा में ही मैन्स, जेईई एडवांस एवं नीट की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। सभी चयनित विद्यार्थियों को निशुल्क किताबें भी प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को देश की नामी ऑनलाइन एडुटेक प्लेटफार्म की ऑनलाइन आईडी पासवर्ड भी दिया जाएगा। कक्षाएं प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से सायं 6 बजे तक सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन गुलाबरा में लगेंगी। ज्ञात हो कि गत वर्ष भी जिले के विद्यार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया था जिसमें जेईई मैन्स में 11 एवं नीट में 16 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी।

उल्लेखनीय है कि युवाओं को जिले में ही निशुल्क एवं बेहतर शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ लगातार प्रयासरत है। उनके द्वारा पूर्व में भी छात्रों को शैक्षणिक सुविधाएं और छात्रवृत्ति मुहैया कराई गई है। इसके साथ ही समय-समय पर विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाने के प्रयास भी किए गए हैं।


यहां करें आवेदन- प्रशिक्षण के लिए इच्छुक विद्यार्थी राजीव भवन में सादे कागज पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन के साथ कक्षा ग्यारहवीं अथवा बारहवीं पास की अंकसूची, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट फोटो एवं जेईई एवं जेईई मैन्स एवं नीट हेतु किए गए आवेदन फॉर्म की छायाप्रति आदि करना होगा।
ऐसे होगा चयन- निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रशिक्षणार्थियों का चयन ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सीटें आरक्षित रहेंगी।