छिंदवाड़ा/मोहगांव. अर्द्धनारीश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर मोहगांव हवेली में गुरुवार को दही लाही, गोपाल काला कीर्तन एवं भंडारा के साथ महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन हुआ। कीर्तनकार संदीप महाराज ने गोपाल काला दही लाही में कृष्ण की लीला का वर्णन करते हुए गोपाल की भूमि पर गोरक्षा का आह्वान किया। बड़ी संख्या में भक्तों ने कीर्तन का आनंद लिया। इसके बाद भंडारा महाप्रसाद में हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत में प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर से शुरू हुआ भंडारा रात्रि तक चला। इस दौरान नागपुर के कलाकारों ने भजन संगीत की प्रस्तुति दी।