25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेले के लिए नगर की सीमाएं होंगी सील

 गोटमार को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, अपर कलेक्टर और एएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

2 min read
Google source verification

image

Vinod Yadav

Aug 31, 2016

gotmar

gotmar

पाढुर्ना. गोटमार को लेकर जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन व्यवस्थाएं बनाने में जुट गया है। दो सितंबर को जाम नदी के तट पर विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेला का आयोजन होगा। इस मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार के दिन भर पुलिस प्रशासन जुटा रहा।

मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अपर कलेक्टर आलोक श्रीवास्तव और एडिशनल एसपी राजश्ेा त्रिपाठी ने बताया कि नगर की सीमाओं को सील कर के अवैध रूप से लाए जाने वाले पत्थरों व अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर की सीमाओं को छह स्थानों पर सील किया गया है। इनमें मोरडोंगरी नेशनल हाईवे, घनपेठ नांदनवाड़ी मार्ग, भंदारगोंदी मार्ग पर भोपाल रोड़, अमरावती रोड पर आबकारी कार्यालय के पास, सांवरगांव से नीलकंठ मार्ग पर, पारडी रोड पर, ब्राम्हणी पुलिया पर चैकिंग पोस्ट लगाए गए हैं।

gotmar

इन चैकिंग प्वाइंट पर पुलिस, वन विभाग, आबकारी विभाग और खनिज विभाग के आरक्षकों को तैनात किया जाएगा। आबकारी को निर्देश दिए गए हंै की नगर की सीमा से 10 कि मी की परिधी में स्थित सरकारी षराब की दुकानें दो दिनों के लिये बंद रहेगी। वहीं गांव में अवैध षराब को पकडऩे के लिये आबकारी विभाग को दल गठित कर लाहन और अवैध षराब नष्ट करने के निर्देष दिये है।

गोटमार में किसी प्रकार की अषांति ना फैले इससे निपटने के लिये जिले भर से भारी पुलिस बल बुलाया गया है। टी आई के के त्रिवेदी ने बताया की गोटमार के लिये 700 पुलिस बल की मांग की गयी है। इनमें डीएसपी 5 , टी आई 12, सब इंस्पेक्टर 22, सहायक पुलिस निरिक्षक 37, प्रधान आरक्षक 54, आरक्षक 180, एसएएफ 2 कंपनी 136, होमगार्ड 95, फॉरेस्ट 147 कुल 650 और विजिलेंस,पॉयलेट ओर एलआईवी को पकड़कर 700 पुलिस का स्टॉफ गोटमार को षांतिपूर्ण ढंग से खत्म करने में जुटा रहेगा।

30 डॉक्टर और 18 ड्रेसर रहेंगे मौजूद
गोटमार में लगने वाले पत्थरों से घायलों का ईलाज करने के लिये पुरे जिले से स्वास्थ्य महकमें की मदद ली जा रही है। बीएमओ डॉ डी टी गजभिये ने बताया की गोटमार के दिन जिले भर से 30 चिकित्सकों, 18 ड्रेसर, 20 स्टॉफ नर्स, 10 कंपाउंडर, 12 स्विपर, के साथ ही 9 एंबुलेंस वाहन घायलों की सेवा में जुटी रहेगी। हर साल की तरह से इस साल भी चार स्थानों में दो सांवरगांव की ओर और दो पांढुर्ना की ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लगाएं जाएंगे।

ये भी पढ़ें

image