इन चैकिंग प्वाइंट पर पुलिस, वन विभाग, आबकारी विभाग और खनिज विभाग के आरक्षकों को तैनात किया जाएगा। आबकारी को निर्देश दिए गए हंै की नगर की सीमा से 10 कि मी की परिधी में स्थित सरकारी षराब की दुकानें दो दिनों के लिये बंद रहेगी। वहीं गांव में अवैध षराब को पकडऩे के लिये आबकारी विभाग को दल गठित कर लाहन और अवैध षराब नष्ट करने के निर्देष दिये है।
गोटमार में किसी प्रकार की अषांति ना फैले इससे निपटने के लिये जिले भर से भारी पुलिस बल बुलाया गया है। टी आई के के त्रिवेदी ने बताया की गोटमार के लिये 700 पुलिस बल की मांग की गयी है। इनमें डीएसपी 5 , टी आई 12, सब इंस्पेक्टर 22, सहायक पुलिस निरिक्षक 37, प्रधान आरक्षक 54, आरक्षक 180, एसएएफ 2 कंपनी 136, होमगार्ड 95, फॉरेस्ट 147 कुल 650 और विजिलेंस,पॉयलेट ओर एलआईवी को पकड़कर 700 पुलिस का स्टॉफ गोटमार को षांतिपूर्ण ढंग से खत्म करने में जुटा रहेगा।
30 डॉक्टर और 18 ड्रेसर रहेंगे मौजूद
गोटमार में लगने वाले पत्थरों से घायलों का ईलाज करने के लिये पुरे जिले से स्वास्थ्य महकमें की मदद ली जा रही है। बीएमओ डॉ डी टी गजभिये ने बताया की गोटमार के दिन जिले भर से 30 चिकित्सकों, 18 ड्रेसर, 20 स्टॉफ नर्स, 10 कंपाउंडर, 12 स्विपर, के साथ ही 9 एंबुलेंस वाहन घायलों की सेवा में जुटी रहेगी। हर साल की तरह से इस साल भी चार स्थानों में दो सांवरगांव की ओर और दो पांढुर्ना की ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लगाएं जाएंगे।