22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामूहिक विवाह…हर दुल्हन को इतनी राशि का मिलेगा आलमारी, कुर्सी और पलंग

सामूहिक विवाह में ज्वेलरी छोड़ शेष सामान की दरों के साथ एजेंसियां तय, जनपद और नगरीय निकाय एकमुश्त करेंगी खरीदी

2 min read
Google source verification
vivah

Mukhyamantri samuhik vivah yojana 2022 : योगी सरकार बेटियों की शादी पर दे रही 51 हजार, बस करना होगा ये काम।


छिंदवाड़ा.हर दुल्हन 16 हजार रुपए की आलमारी, कुर्सी, पलंग समेत फर्नीचर तथा 13 हजार रुपए का टीवी एवं अन्य इलेक्ट्रीकल आइटम अपने ससुराल ले जाएगी। प्रशासन ने सामूहिक विवाह में तय 38 हजार रुपए की उपहार सामग्री में ज्वेलरी को छोड़ शेष सामग्री की दर व एजेंसियां तय कर दी है। चांदी के मंगलसूत्र, पायल व बिछिया समेत अन्य सामान की दरों का फैसला सोमवार को होने की संभावना है।
बीते 8 नवम्बर को सामूहिक विवाह की तिथि तय होने के बाद से ही उपहार सामग्री की दरों के लिए जिला स्तरीय समिति ने ऑनलाइन टेंडर बुलाए थे। हाल ही में फर्नीचर, इलेक्ट्रीकल्स, बर्तन और कपड़े की न्यूनतम दर तय की गई और चार एजेंसियों को निर्धारित किया गया। ये एजेंसियां ही नगरीय निकाय और जनपद पंचायतों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में उपहारों की सप्लाई करेंगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के तय मापदण्ड के अनुसार सामूहिक विवाह में प्रति कन्या के मान से 55 हजार रुपए खर्च होंगे। इस राशि में से 6 हजार रुपए की राशि सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन करने आयोजनकर्ता निकाय को देय होगी एवं 38 हजार रुपए की सामग्री एवं 11 हजार रुपए का एकाउण्ट पेयी चेक कन्या को उपहार के रूप में प्रदाय किए जाएंगे।
.......
चांदी सामान के लिए आज तय होंगे ज्वेलर्स
दुल्हन को दिए जानेवाले 38 हजार रुपए के उपहार में से 36546 रुपए की सामग्री के रेट फाइनल हो गए हैं। इनमें चांदी के मंगलसूत्र, बिछिया समेत अन्य सामान के लिए केवल 1454 रुपए शेष रह गए हैं। प्रशासन ने इसके टेंडर ज्वेलर्स से बुलाए हैं। सोमवार को इसकी एजेंसी भी तय हो जाएगी।

इनका कहना है...
उपहार सामग्री में केवल ज्वेलरी की एजेंसी तय होना शेष है। इसके टेंडर भी आ गए है। इसका परीक्षण कर इसकी एजेंसी भी फाइनल कर दी जाएगी। इसके बाद नगरीय निकाय और जनपद पंचायतें अपने यहां होनेवाले सामूहिक विवाह में उपहार सामग्री खरीद सकेंगी।
-एसके गुप्ता, उपसंचालक सामाजिक न्याय।
......
तय एजेंसी ये देंगी प्रत्येक जोड़े को उपहार
फर्नीचर-16795 रुपए
इलेक्ट्रीकल्स-13923 रुपए
बर्तन समेत अन्य-4390 रुपए
कपड़े-1438 रुपए
कुल-36546 रुपए
.....