
Gudera Ahir wandering for tribe certificate
छिन्दवाड़ा/बिछुआ. बिछुआ विकासखंड क्षेत्र के गुडेरा अहीर जाति के लोगों ने एक बार फिर अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। गुडेरा अहीर कई वर्षों से जनजाति प्रमाण पत्र के लिए संघर्षरत है। इस संबंध में पूर्व में भोपाल से उच्चाधिकारियों जनजाति का प्रमाण-पत्र प्रदान करने के लिए आदेशित किया था, लेकिन अभी तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। समाज को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है । ज्ञापन देते समय रिटायर्ड डीएसपी सतीश मिश्रा, सखाराम यूवनाती जिला अध्यक्ष गौड़ ग्वारी समाज, पाला सरेआम जनपद सदस्य, जयपाल ऊईके पूर्व जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी,संजय गांजरे ब्लॉक अध्यक्ष भीम आर्मी, सनी राम भलावी, महेश ऊईके, शैलेंद्र भलावी, गणेश मरकाम उमाशंकर, अजय उईके, संजय धुर्वे, भारत धुर्वे, सदाराम धुर्वे व बड़ी संख्या में गुडेरा अहीर समाज के लोग उपस्थित रहे। इधर पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर बुधवार से सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। इससे पहले उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ की अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। पंचायत सचिवों ने कहा डेढ़ वर्ष पहले मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री की ओर से किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं। पंचायत सचिवों का शोषण किया जा रहा है। इस दौरान ब्लॉक पंचायत सचिव संगठन अध्यक्ष कमलाकर बोबडे, धर्मेंद्र खिलवाडी, कमलाकर गजभिए, योगेश भद्रे, किसन बारमासे, नंदू गजभिए, विष्णू घोरमारे सहित सचिव मौजूद थे। मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन जुन्नारदेव ने नवागत सीइओ रश्मि चौहान का स्वागत किया। संगठन के अध्यक्ष संजू सूर्यवंशी ने बताया सचिव विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार से 3 दिवसीय सामूहिक अवकाश पर हैं। विभिन्न मांगों को पूरा किए जाने के लिए जिला कलेक्टर के नाम से ज्ञापन भी जनपद पंचायत सीइओ को सौंपा। इस दौरान संगठन के पुष्प कुमार विश्वकर्मा, अरविन्द साहू, देवी डेहरिया, सविता ठाकुर, खुशबू सहित सचिव उपस्थित रहे।
Published on:
20 Oct 2022 11:32 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
