Guideline: कलेक्टर ने बैठक, लॉकडाउन नियमों का पालन करने को कहा
छिंदवाड़ा/त्योहार पर लोग धार्मिक स्थलों पर एकत्र नहीं होंगे। उन्हें कोरोना लॉकडाउन नियमों का पालन करना होगा। इस बारे में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी धर्म गुरुओं की बैठक ली।
बैठक में कलेक्टर ने सभी धर्म गुरुओं के माध्यम से जिले के सभी धर्मावलंबियों से आगामी त्योहारों के दौरान भी धार्मिक स्थलों पर एकत्रित नहीं होने और लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह पालन करने की अपील की। इस पर सभी धर्म गुरुओं द्वारा भी जिला प्रशासन को जिले के सभी धर्मावलंबियों की ओर से आगामी त्योहारों के दौरान लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी प्रकरण नहीं हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है, इसलिए सभी को मिलकर आगे भी पूरी सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने जिले के सभी धर्मावलंबियों से अपने-अपने घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने का आग्रह किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में सभी धर्मों के त्योहारों को आपस में मिल-जुलकर भाइचारे के साथ मनाने का रिवाज रहा है।