scriptगुजरात की फर्म करेगी आवारा श्वानों पर नियंत्रण | Patrika News
छिंदवाड़ा

गुजरात की फर्म करेगी आवारा श्वानों पर नियंत्रण

नगर निगम की डॉग कंट्रोलर एजेंसी फाइनल

छिंदवाड़ाNov 02, 2024 / 07:09 pm

mantosh singh

नगर निगम की डॉग कंट्रोलर एजेंसी फाइनल

नगर निगम की डॉग कंट्रोलर एजेंसी फाइनल

छिंदवाड़ा शहर के गली-मोहल्लों में घूम रहे आवारा श्वानों की संख्या में जल्द कंट्रोल लग जाएगा। नगर निगम ने निविदा के माध्यम से डॉग कंट्रोलर एजेंसी को फाइनल कर दिया है। गुजरात की फर्म यश इंटरप्राइजेस को 3.75 करोड़ रुपए का ठेका दिया गया है। इसके वर्क ऑर्डर जल्द दिए जाएंगे। इसके बाद एजेंसी काम शुरू कर सकती है।
निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक अरुण गढ़ेवाल का कहना है कि डॉग कंट्रोलर एजेंसी के लिए गुजरात की फर्म का नाम फाइनल किया गया है। वर्क ऑर्डर दिए जाते ही एजेंसी शहर में काम शुरू करेगी। गौरतलब है कि इस एजेंसी को फाइनल करने के लिए निगम को पांच बार टेंडर निकालना पड़ा। दो साल पहले जय बगलामुखी संस्था को ठेका दिया था। एडब्ल्यूबीआई के नियम के चलते उसे निरस्त करना पड़ा।
निगम खुद भी इस कार्यक्रम को नहीं कर सका। इसका लाइसेंस भी उसके पास नहीं रहा। इसके चलते श्वानों का नसबंदी कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ पाया। फिलहाल नई एजेंसी से डॉग आबादी कंट्रोल होने की उम्मीद की जा रही है।

Hindi News / Chhindwara / गुजरात की फर्म करेगी आवारा श्वानों पर नियंत्रण

ट्रेंडिंग वीडियो