
नगर निगम की डॉग कंट्रोलर एजेंसी फाइनल
छिंदवाड़ा शहर के गली-मोहल्लों में घूम रहे आवारा श्वानों की संख्या में जल्द कंट्रोल लग जाएगा। नगर निगम ने निविदा के माध्यम से डॉग कंट्रोलर एजेंसी को फाइनल कर दिया है। गुजरात की फर्म यश इंटरप्राइजेस को 3.75 करोड़ रुपए का ठेका दिया गया है। इसके वर्क ऑर्डर जल्द दिए जाएंगे। इसके बाद एजेंसी काम शुरू कर सकती है।
निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक अरुण गढ़ेवाल का कहना है कि डॉग कंट्रोलर एजेंसी के लिए गुजरात की फर्म का नाम फाइनल किया गया है। वर्क ऑर्डर दिए जाते ही एजेंसी शहर में काम शुरू करेगी। गौरतलब है कि इस एजेंसी को फाइनल करने के लिए निगम को पांच बार टेंडर निकालना पड़ा। दो साल पहले जय बगलामुखी संस्था को ठेका दिया था। एडब्ल्यूबीआई के नियम के चलते उसे निरस्त करना पड़ा।
निगम खुद भी इस कार्यक्रम को नहीं कर सका। इसका लाइसेंस भी उसके पास नहीं रहा। इसके चलते श्वानों का नसबंदी कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ पाया। फिलहाल नई एजेंसी से डॉग आबादी कंट्रोल होने की उम्मीद की जा रही है।
Published on:
02 Nov 2024 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
