
Guna Zone by Jai Bhavani-Jai Shivaji's slogan
मनाई शिवाजी जयंती...
जय भवानी-जय शिवाजी के नारे से गूंजा अंचल
पांढुर्ना. वीर शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर नगर के अंबिका चौक में शिवाजी राजे फाउंडेशन के सदस्यों ने मशाल रैली का आयोजन किया। अंबिका चौक में शिवाजी महाराज के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। नगर के व्यावसायी यादवराव डोबले की उपस्थिति में जय भवानी-जय शिवाजी के नारे लगाकर मशाल रैली निकाली गई। यह रैली शहर के तीन शेर चौक,, जय स्तंभ चौक, गुजरी बाजार चौक, ब्राम्हनी से होकर तार बाजार होकर पुन: अंबिका चौक पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।
शिव सेना ने मनाई जयंती: शिवसेना ने मोक्षधाम स्थित शिवाजी प्रतिमा की पूजा पाठ कर जियंती मनाई। इस मौके पर जिला प्रभारी संजीव इंगोले, तहसील प्रमुख संदीप गांजरे, नगर प्रमुख अश्विन कटारे, दिनेा केवटे, राहुल मदनकर, ललित कामड़े, अंकुश भांगे, पिंटू, किरण रोकड़े आदि उपस्थित थे।
सौंसर. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवसेना ने बेलगांव नाके स्थित शिवसेना के कार्यालय से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम शिवाजी महाराज के छायाचित्र समक्ष दिप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया। गाजे बाजे, आतिशबाजी और डीजे की धुन पर शिवाजी महाराज के अनुयाईयों ने छत्रपति शिवाजी के जयकारे के नारे लगाए। शिवसेना अध्यक्ष शेखर तिजारे की उपस्थित निकाली गई शोभायात्रा का नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कराया गया। शिवाजी के युवा अनुयायियों ने छत्रपति शिवाजी के मार्गों पर चलकर समाजहित, देशहित, लोकहित मेें आगे आने की बात की।
शोभायात्रा में छत्रपति शिवाजी के आदर्श मार्गों का अनुसरण करने एवं शिवसेना संस्थापक प्रमुख स्व. बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलने प्रोत्साहित किया गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शिवसैनिक जोश ओर उत्साह के साथ शामिल हुए। शिवाजी जयंती पर निकाली शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। भव्य शोभायात्रा का समापन भवानी माता मंदिर में महाआरती के साथ हुआ।
पिछड़ा वर्ग संघ ने मनाई जयंती : राष्ट्रीय पिछड़ावर्ग संघ कार्यालय सौंसर में सोमवार को शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम शिवाजी महाराज
के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पअर्पण किए गए। छत्रपति शिवाजी के यशोगाथा के साथ जीवनी पर विचार रख उनके आदर्श मार्ग पर चलने संकल्प लिया। इस अवसर पर संघ के सुरेश बुटे, सोपान कोहले, रमेश बोडखे, कृष्णा भालेराव, अनिरूध्द दुफारे, मधुकर चौरे, राजेन्द्र ठाकरे, संजय शेन्द्रे, दिनेश किनकर, श्रीराम भोयर सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रतिमा का किया दुग्धाभिषेक
परासिया . महादेवपुरी तिराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई। शिवाजी की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक कर पुष्प माला अर्पित की गई एवं उपस्थित लोगों ने शिवाजी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आरएसएस के जिला प्रचारक नितेश, अमित धीमान, मुकेश तिवारी, पवन सिंह, गौरव शिवहरे एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
बोरगांव . नगर देव संस्कृति स्कूल में मुगलों से लोहा लेकर मराठा साम्राज्य स्थापित करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके छायाचित्र पर प्राचार्य हर्षल काले, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं माल्र्यापण अर्पण कर पूजा पाठ की। इस दौरान प्राचार्य हर्षल काले ने छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। छात्र-छात्राओं ने भी शिवाजी महाराज पर अपने विचार रखें।
Published on:
20 Feb 2018 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
