
हज यात्रियों को किया रवाना
गुढ़ी अम्बाड़ा. कर्मवीर कॉलोनी माइनस से हाजी शेख हबीब उनकी पत्नी हज्जन ताज बी मंगलवार की सुबह 11 बजे हज्जै बैतुल्ला के लिए रवाना हुए। इस दौरान जाने वाले हाजियों का इस्तकबाल करने के लिए लोगों का हुजूम सडक़ों पर उमड़ पड़ा एवं सभी ने फूल मालाओं के साथ हाजियों का इस्तकबाल किया। और मदीने वाले से हमारा भी सलाम कहना कि सदा लगाते रहे। इसके अलावा डीजे पर नात शरीफ व कलाम पढ़ते हुए अम्बाडा पहुंचे वहां पर फातिहा पढ़ा गया एवं सभी ने मिलकर देश में चैन व अमन के लिए दुआ मांगी। इस अवसर पर पेश इमाम जामा मस्जिद सिराज अहमद बरकाती, अनवर हुसैन, गयास अहमद सिद्दीकी, शेख हसन मैसर अली , हसीब मंसूरी , शेख इस्माइल, इलियास भाई , खलील भाई , सुभान भाई , मोहम्मद असलम के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के अन्य नागरिक शामिल हुए थे।
दातलावादी . ग्राम पंचायत दातलावादी से एक परिवार के 2 सदस्य एवं जुन्नारदेव से दो परिवार के 4 सदस्य मक्का मदीना के लिए रवाना हुए। जायरीनों का जत्था मंगलवार को सुबह नागपुर के एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ।
बुधवार को नागपुर एयरपोर्ट से हज यात्रियों की फ्लाईट उड़ान भरेगी। हज इस्लाम के पांच प्रमुख अरकानो मे से एक हज यात्रा होती है जिसमें मक्का मदीना की जियारत की जाती है और काबा शरीफ की तबाफ किया जाता है। दातला से सलीम खान पत्नी सायरा बानो, जुन्नारदेव वार्ड क्रमांक 6 से अब्दुल हमीद खान पत्नी फैमिदा बानो, सगम वार्ड क्रमांक 11 से नूर खान पत्नी नसीम अख्तर, हज के लिए रवाना हुए। हज मुबारक पर जाने वाले लोगों पर क्षेत्र में खुशी का माहौल था वहीं हाजी हजरत हज जाने के पहले अपने करीबी रिश्तेदार एवं परिवार व गांव के लोगों से मुलाकात करने के बाद रवाना हुए किसी के चेहरे पर खुशी थी तो किसी की आंखों में आंसू थे। इस अवसर पर मदीना मस्जिद के सदर अनवर मौलाना मुस्लिम विकास परिषद के हाजी शाहिद खान ब्लॉक अध्यक्ष इशाम सिद्दीकी, दातला नगर अध्यक्ष मो. रफीक खान, हजरत गुल खान, हाजी जानूस खान, मो. हफीज हाजी इश्तियाक खान, शकील खान, नूर मोहम्मद, माजिद खान, मोहम्मद शमीम रफीक खान, शहीद गुल खान, सगीर मो. सहित अन्य ने हज पर जाने वाले जायरीनों का जगह-जगह स्वागत किया।
Published on:
31 Jul 2019 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
